सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. वि. पत्थलगांव में प्रांतीय मेधावी छात्र परीक्षा संपन्न
पत्थलगांव -* *परीक्षा केंद्र* *सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य.* *विद्यालय पत्थलगांव* *में प्रांतीय मेधावी* *छात्र परीक्षा का* *आयोजन हुआ ,जिसमें* *नगरीय* *विद्यालय* *लुडेग,लैलूंगा,पत्थलगांव* *तथा ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर* *पत्थलगांव विकासखंड* *से काडरो *,* *पंगसुवा,गाला,पाकरगांव*और लैलूंगा विकासखंड से* *बागुडेगा,मुकड़ेगा,* *तोलगे,बाकारूमा,कोड़ा सियां* *कुल 12 विद्यालय से कुल 64* *परीक्षार्थी थे ,इन विद्यार्थियों के पर्यवेक्षक कार्य हेतु 15 आचार्य, आचार्या सम्मिलित थे ।यह परीक्षा दो* *पाली प्रथम प्रश्न पत्र* *समय 11.00 से 12.00* *तक द्वितीय प्रश्नपत्र* *2.00 से 3.00 बजे तक* *संचालित हुआ कक्षा* *तृतीय,चतुर्थ,पंचम प्रथम प्रश्नपत्र हिंदी* *एवं* *अंग्रेजी,द्वितीय प्रश्नपत्र गणित एवं* *पर्यावरण ।कक्षा* *षष्ठ,सप्तम,अष्टम ,नवम प्रथम प्रश्नपत्र** *हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत ,द्वितीय* *प्रश्नपत्र* *गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान* । *कक्षा एकादश प्रथम* *प्रश्नपत्र हिंदी,अंग्रेजी,* *द्वितीय प्रश्नपत्र* *भौतिक,रसायन,गणित,जीवविज्ञान* *,वाणिज्य एवं कृषि* *संकाय के विषय सम्मिलित थे* । *प्रथम तीन स्थान प्राप्त* *मेधावी छात्र,छात्राओं का यह* *परीक्षा प्रांतीय निर्देशन* *में* *संपन्न हुआ ।