अज्ञात वाहन की ठोकर से बिजली ऑपरेटर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, पत्थलगांव थानाक्षेत्र का मामला
पत्थलगांव। पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किलकिला पुलिया के समीप कल शाम सड़क हादसे में बाइक सवार बिजली विभाग के ऑपरेटर की मौत हो गई वहीं अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों की सूचना पर पत्थलगाँव पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाने एवम जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र एक्का पिता विनोद एक्का उम्र 27 वर्ष निवासी लिप्ति कापू अपने बाइक क्रमांक cg14mk9362 में अपने दोस्त के साथ कल शाम 7.30 बजे घर से घूमने के लिए निकले थे। तभी किलकिला के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर बेहोशी के हालात में पड़े थे। राहगीरों ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। परिजनों के द्वारा दोनो को इलाज हेतु पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया जहां नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया जो कि बिजली विभाग के बटुराबहार सबस्टेशन में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। एवम दूसरे युवक का इलाज जारी है।