नकली नोट का कारोबार करने वाले के विरुद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

नकली नोट का कारोबार करने वाले के विरुद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नकली नोट का कारोबार करने वाले के विरुद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अभियुक्त के कब्जे से 500 रू. के जाली नोट 150 नग कुल 75 हजार रू., 500 रू. के 98 नग असली रकम कुल 49 हजार रू. एवं 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज जप्त,

 प्रकरण के अन्य अभियुक्तगण फरार, पतासाजी जारी,




थाना बागबहार में अभियुक्तग के विरूद्ध धारा 489(बी), 489 (सी), 120(बी) का अपराध पंजीबद्ध।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.2024 को मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास एक सफेद रंग के आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा ओड़िसा से आये व्यक्तियों से नकली नोट प्राप्त कर असली के रूप में उपयोग करने एवं खपाने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहें हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा भरारी नाला के पास जाकर आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 की घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान कार में सवार 03 व्यक्ति पुलिस के आने की भनक पाकर मौका पाकर जंगल की ओर भाग गये, एक व्यक्ति कार की सीट पर बैठा मिला पूछने पर अपना नाम सम्पत कुमार टोप्पो उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उससे जाली नोट रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के पीछे रखे बैग को खोलकर देखने पर 500-500 रू. के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रू. नकली नोट के साथ 500-500 रू. के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जप्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को अभिरक्षा में लिया गया।

उक्त नकली नोट रखने के संबंध में सम्पत कुमार टोप्पो से पूछताछ करने पर बताया कि उसके फरार साथी के बतायेनुसार असली नोट के बदले 05 गुना नकली नोट ओड़िसा का एक पार्टी देगा, यदि नकली नोट का व्यवसाय करना है तो पैसा का व्यवस्था करो, ऐसा उसके साथी के कहने पर वह 50 हजार रू. की व्यवस्था कर दिनांक 29.06.2024 को अपने साथी के साथ कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार होकर भरारी नाला के पास आया था, जहाॅं ओड़िसा की पार्टी द्वारा दूसरे दिन आने हेतु कहने पर दिनांक 30.06.2024 को अपने साथी के साथ पहुंचा था, जहाॅं पहले से ओड़िसा के व्यक्ति आये और सैम्पल दिखाने के उपरांत 500-500 रू. के नकली नोट 150 नग कुल 75 हजार रू. दिये, जिसे वह कार में पीछे तरफ रखा था, इसी दौरान वे पुलिस को देखकर भाग गये। अभियुक्त सम्पत कुमार टोप्पो उम्र उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 30.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया है। प्रकरण के फरार आरोपीगणों की पतासाजी जारी है।        

    प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. एन.पी.साहू, प्र.आर. 266 सुखदेव सिदार, आर. 601 सुरेश एक्का, आर. 542 आलोक मिंज, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है। 

 पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि - "थाना बागबहार द्वारा नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में उसके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है, फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टीम को लगाया है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom