छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में 1325 पेज और 1200 पेज का किया चालान पेश

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में 1325 पेज और 1200 पेज का किया चालान पेश

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में 1325 पेज और 1200 पेज का किया चालान पेश 

पूरे अपराधों मे शामिल अभियुक्तों की बात करें तो कुल 356 आरोपी है शामिल

तकनीकी टीम का सहारा लेकर आरोपियों की कि जा रही तलाश

 3 सितंबर तक भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की रिमांड बढ़ी




छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया। बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया-" 10 जून को बलौदाबाजार के घटनाक्रम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस कार्यालय और संयुक्त जिला कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में दो मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया। अपराध क्रमांक 379/2024 में 60 और 380/2024 में 61 आरोपी बनाए गए। इस तरह दोनों मामलों में 121 अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया गया। 

आगजनी के मुख्य मामले में पुलिस 1325 पेज और 1200 पेज का चालान पेश किया है। ज्ञात हो कि जिले की इस आगजनी हिंसा में शासन को 13 करोड़ की क्षति हुई थी, वहीं पुलिस अब तक 183 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी है। पूरे अपराधों मे शामिल अभियुक्तों की बात करें तो 356 आरोपी हैं। अभी भी इस घटना की जांच जारी है और तकनीकी टीम का सहारा लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि "इस मामले में अब तक 12 अलग अलग FIR दर्ज की गई है। मामले में अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।" बता दें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया। 3 सितंबर तक यादव की रिमांड बढ़ा दी गई।

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इस घटना की जांच करने दस्तावेज बनाने में ही लगभग 70 विवेचकों ने दिन रात मेहनत की है, जिसका परिणाम है कि इतनी बड़ी घटना का हम साक्ष्य संकलन के साथ दस्तावेज बनाने में कामयाब हुए हैं। कम समय में लगातार चालान न्यायालय में कर रहे हैं। अभी भी जांच प्रक्रिया प्रारंभ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom