जशपुर पुलिस कप्तान का शख्त निर्देश पर अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर हुई कार्यवाही

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर पुलिस कप्तान का शख्त निर्देश पर अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर हुई कार्यवाही

जशपुर पुलिस कप्तान का शख्त निर्देश पर अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर हुई कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 01 बोलेरो वाहन सीजी 14/सी/0276 एवं 01 मोबाईल फोन को किया जप्त 




 पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर को अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर थाना फरसाबहार द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सुखन राम चौहान पिता बुधु राम चौहान एवं ललित कुमार चौहान पिता सुखन राम चौहान साकिन माकरचुंआ थाना बागबहार के कब्जे से कुल अंग्रेजी शराब 34 लीटर 560 एम.एल. कीमती 40,320 रूपये, किंग फिशर स्ट्रोंग बीयर 23 लीटर 400 एम.एल. कीमती 7,920 रूपये, जुमला लीटर 57.590 ली. कुल कीमती 48,240 रूपये जप्त की गई।



 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक जशपुर को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर आज दिनांक को  थाना फरसाबहार पुलिस द्वारा ग्राम पण्डरीपानी पटकोना चौक में हमराह स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान 01 हल्का ग्रीन फोरेस्ट रंग का बोलेरो वाहन क्र. सीजी- 14/सी/0276 बागबहार की ओर से आ रहा था जिसे रोका गया जो न रूक कर तिलंगा रोड के तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर पण्डरीपानी ईमलीटोली तिराहा चैक के पास उक्त बोलेरो वाहन घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों से उसका नाम पता पूछने पर सुखन राम चौहान पिता स्व. बुधु राम चौहान उम्र 48 वर्ष ग्राम माकरचुंआ एवं वाहन चाहक का नाम ललित कुमार चौहान पिता सुखन राम चौहान  दोनों साकिनान माकरचुंआ थाना बागबहार जिला जशपुर का रहना बताया गया। उक्त वाहन को चेक करने पर पीछे सीट में रखे प्लास्टिक बोरी में ढककर रखा गया 04 कार्टून Central Provine  नामक पौवा अंग्रेजी शराब एवं 03 कार्टून में किंग फिशर बीयर पाया जाने से आरोपी सुखन राम चौहान एवं ललित कुमार चौहान के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मौके पर आरोपी के कब्जे से *कुल अंग्रेजी शराब 34 लीटर 560 एम.एल. कीमती 40,320 रूपये, किंग फिशर स्ट्रोंग बीयर 23 लीटर 400 एम.एल. कीमती 7,920 रूपये, जुमला लीटर 57.590 ली. कुल कीमती 48,240 रूपये जप्त किया गया एवं अवैध शराब परिवहन में उपयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-14/सी/0276 एवं आरोपी के कब्जे से मोबाईल फोन को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विवेक भगत एवं थाने के पुलिस स्टाफ का योगदान रहा है।

 शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जशपुर छ.ग. ने जिला जशपुर के समस्त चौकी/थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ सट्टा एवं अन्य गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सूचना मिलने पर त्वरित  वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom