शिकायत पर गये थे आर्केस्ट्रा बंद कराने, हुवे निलंबित, वर्दी पहने ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते नजर नजर आये एएसआई

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

शिकायत पर गये थे आर्केस्ट्रा बंद कराने, हुवे निलंबित, वर्दी पहने ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते नजर नजर आये एएसआई

शिकायत पर गये थे आर्केस्ट्रा बंद कराने, हुवे निलंबित, वर्दी पहने ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते नजर नजर आये एएसआई




छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना में पदस्थ एएसआई फूलेश्वर सिंह सिदार का वर्दी में आर्केस्टा में लड़कियों के साथ ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसे एसपी विवेक शुक्ला ने संज्ञान में लेते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है।

50 साल के फूलेश्वर सिंह बिर्रा थाना में पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को रात में वे ड्यूटी पर थे। सूचना मिली कि रात में ग्राम सोनादह में ग्रामीणों की ओर से डांस आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें एएसआई फूलेश्वरसिंह सिदार रात्रि गश्त के दौरान पहुंच गए। इस दोरान आर्केस्ट्रा में लड़कियों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाने लगी, कुछ देर तक तो एएसआई अपनी ड्यूटी करते रहे, लेकिन वो ज्यादा देर तक अपने आप को राेक नहीं सके और मंच पर चढ़कर नृत्य कर रही लड़कियों के साथ खुद भी नाचने लगे। इस दौरान आस पास बैठे लोग भी उनके डांस को देखकर हंसने लगे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ASI मंच के सामने बैठे हुए हैं। लड़कियां डांस कर रही है, ASI अचानक उठकर खुद लड़कियों के साथ डांस करने लग जाते हैं। वहां मौजूद लोगों ने ASI के डांस का वीडियो बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना ने एक बार फिर से खाकी वर्दी को शर्मसार किया है, जहां कानून के रखवाले खुद नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।



वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की है। एसपी ने लिखा कि ASI फुलेश्वर सिंह सिदार का लड़‌कियों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। ASI ने अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक जगह में वर्दी में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता की है। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को अनुशासनहीनता माना और पुलिस की गरिमा के अनुरूप नहीं बताया है। इसलिए उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा अटैच किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom