एसपी द्वारा घोषित ईनाम का असर, लंबे समय से फरार लूट का आरोपी जनता के द्वारा मिली सूचना के आधार पर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

एसपी द्वारा घोषित ईनाम का असर, लंबे समय से फरार लूट का आरोपी जनता के द्वारा मिली सूचना के आधार पर चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी द्वारा घोषित ईनाम का असर, लंबे समय से फरार लूट का आरोपी जनता के द्वारा मिली सूचना के आधार पर चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी चावल प्राप्त करने हेतु सोसायटी में KYC कराने आया था  

 इस प्रकरण के अन्य 04 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं

अन्य ईनामी फरार आरोपियों की सूचना देकर ईनाम प्राप्त कर सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा



                     पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से फरार अपराधियों पकड़ने के लिये नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है, यह उद्घोषणा जशपुर जिले के विभिन्न थानों मेें दर्ज विभिन्न अपराधों में शामिल रहे फरार आरोपियों के लिये जारी किया गया है। प्रत्येक उद्घोषणा में 5000 रू. नगद ईनाम उद्घोषणा की गई है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा, यह ईनाम उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जा रहा है, जो पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में मदद करना चाहते हैं। 

                         इसी क्रम में दिनांक 22.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक- 50/2023 धारा 392,395 भादवि. का फरार आरोपी कृष्णा कुमार यादव उम्र 21 साल निवासी बिदुरपुर यादवपारा थाना फरसाबहार जो काफी दिनों से पुलिस से छिप रहा था एवं लगातार स्थान बदलकर रह रहा है, उक्त आरोपी ग्राम सिकिरमा पंचायत में पीडीएस चावल लेने हेतु KYC कराने आया है, इसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर मुखबीर को केवाईसीकर्ता कर्मचारी को नेटवर्क नहीं है, थोड़ी देरे में केवाईसी हो जायेगा कहकर उलझाकर रखने हेतु कहा गया, इतने में थाना फरसाबहार से पुलिस टीम मौके पर तत्काल भेजकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आगामी कार्यवाही हेतु थाना कुनकुरी को सौंपा गया।

                    इस प्रकरण के आरोपी कृष्णा कुमार यादव, राजकुमार यादव, देवकुमार यादव, भागीरथी लहरे, योगेश यादव के विरूद्ध प्रार्थी दीपक चैहान ने दिनांक 30.04.2023 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसे देवकुमार यादव से डी.जे. साउंड सिस्टम की बुकिंग प्राप्त होने पर वह दिनांक 27.04.2023 की रात्रि में योगेष यादव के लाये हुये पीकअप क्र.सी.जी. 13 ए.पी. 1084 में डी.जे. को लोड़ करके ग्राम बरकसपाली से ग्राम रेमते जाने के लिये निकला था कि ग्राम खारिझरिया श्रीनदी पुल के पास पीकअप वाहन के पीछे से आकर उक्त अन्य आरोपियों द्वारा पूर्व के योजना अनुसार उसके पीकअप वाहन से उतारकर मारने पीटने की धमकी देकर उसके डी.जे. सिस्टम को लूट लिये थे। प्रकरण के 04 आरोपियों को दिनांक 02.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, आरोपी कृष्णा कुमार यादव फरार चल रहा था जिसे दिनांक 22.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

                     उक्त उद्घोषित आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी फरसाबहार उ.नि. विवेक भगत, आर. 545 निरज कुमार तिर्की, आर. 513 सुभाष खलखो, आर. 620 ईष्वर साय पैंकरा, आर. 282 शिवनंदन साय एवं मुखबीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

                             पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- "लूट के प्रकरण का 05 हजार का ईनामी आरोपी कृष्णा कुमार यादव को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पशु क्रूरता, डकैती, हत्या का प्रयास, धार्मिक भावनाओं को चोंट पहुंचाने जैसे प्रकरण के फरार आरोपियों पर पूर्व में ईनाम घोषित किया गया है, इनकी सूचना देकर ईनाम प्राप्त कर सकते है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा।"

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से फरार अपराधियों पकड़ने के लिये प्रत्येक प्रकरण में 5000 रू. नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है, जो निम्नानुसार है:-


(1) चौकी आरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के अपराध क्रमांक-244/2011 धारा 365, 376 (च) 307, भादवि के फरार आरोपी अन्नू घांसी पिता किनवा घांसी उम्र 25 साल निवासी आरा चौकी आरा जिला जशपुर का निवासी है। उक्त आरोपी दिनांक 02.10.2011 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए निवास से फरार है। 

(2) थाना सिटी कोतवाली जशपुर के अपराध क्रमांक- 301/2022 धारा 153ए, 505 (1) (बी) 295 ए भा.द.वि. के फरार आरोपी प्रेम कुमार गेडाम राष्ट्रीय नेता निवासी चन्द्रपुर सिटी (महाराष्ट्र) का निवासी है। उक्त आरोपी दिनांक 07.09.2022 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहा है। 

(3) थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक 32/2023 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के फरार आरोपी मो. शहीद खान पिता गुलजार खान 40 साल निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखण्ड) का निवासी है। उक्त आरोपी दिनांक 03.01.2023 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए निवास से फरार है।

(4)  थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक 53/2022 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के फरार आरोपी लाल खान उर्फ लल्लू खान पिता नाजीर खान उम्र 31 साल निवासी सांईटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर का निवासी है। उक्त आरोपी दिनांक 15.03.2022 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहा है। 

(5)  चौकी करडेगा थाना तपकरा के अपराध क्रमांक- 91/2019 धारा 307, 450, 398, 34 भादवि के फरार आरोपी उमेश यादव पिता जोधन यादव निवासी धुरीअम्बा चौकी करडेगा जिला जशपुर का निवासी है। उक्त आरोपी दिनांक 27.09.2019 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। 

(6) चौकी करडेगा थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 06/2015 धारा 395, 397, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट के फरार आरोपी मनोज कण्डुलना पिता अनबन कण्डुलना 22 साल निवासी राणानाटोली टोनिया थाना जलडेगा जिला सिमडेगा (झारखण्ड) का निवासी है। उक्त आरोपी दिनांक 14.01.2015 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। 

(7) चौकी करडेगा थाना तपकरा के अपराध क्रमांक- 87/2020 धारा धारा 153ए, 429, 120 (बी) 201 भा.द.वि. पशु कुरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (घ) (च) के फरार आरोपी इन्ताब खान एवं अन्य सांईटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर के निवासी हैं। उक्त आरोपीगण दिनांक 09.07.2020 को घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने निवास से फरार हैं। 

यह उद्घोषणा जषपुर जिले के विभिन्न थानों मेें दर्ज विभिन्न अपराधों में शामिल रहे फरार आरोपियों के लिये जारी किया गया है। प्रत्येक उद्घोषणा में 5000 रू. नगद ईनाम उद्घोषणा की गई है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा, यह ईनाम उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जा रहा है, जो पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में मदद करना चाहते हैं। 

सम्पर्क हेतु दूरभाष नम्बर -

(1) पुलिस अधीक्षक जशपुर 9479193600, (2) अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर 9479193601, (3) पुलिस अनु. अधि. जशपुर 9479193605, (4) पुलिस कन्ट्रोल रूम जशपुर 9479193699, (5) थाना प्रभारी कुनकुरी 9479193613, (6) थाना प्रभारी जशपुर- 9479193608, (7) थाना प्रभारी तपकरा - 9479193609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom