विष्णु देव सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा सुशासन दिवस पर विकासखंड स्तरीय रंगोली ,मेहंदी, क्विज, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

विष्णु देव सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा सुशासन दिवस पर विकासखंड स्तरीय रंगोली ,मेहंदी, क्विज, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

विष्णु देव सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा सुशासन दिवस पर विकासखंड स्तरीय रंगोली ,मेहंदी, क्विज, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का किया आयोजन



विष्णु देव सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा सुशासन दिवस पर विकासखंड स्तरीय रंगोली ,मेहंदी, क्विज, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, पोस्टर एवं पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर आज के प्रतियोगिता की शुरुआत की गई ।आज के इस सुशासन दिवस पर सीतापुर विकासखंड के 30 संकुलों से रंगोली, मेहंदी ,क्विज ,पेंटिंग, फैंसी ड्रेस , पोस्टर व पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया आज के कार्यक्रम में वैसे तो सभी विधाओं के प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, परंतु रंगोली,मेहंदी व फैंसी ड्रेस के प्रतिभागियों ने दर्शकों का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया। 





कार्यक्रम को सरगुजा भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष  श्री राजकुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की विष्णु देव सरकार ने अपने 1 साल के अल्प कार्यकाल में महतारी वंदन योजना जिसके तहत छत्तीसगढ़ के 70 लाख महिलाओं को ₹1000 प्रति महीना, अटल आवास, ₹6000 किसानों को प्रतिवर्ष ,निशुल्क राशन, उज्जवला गैस, जनधन खाता ,3100 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदी आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से गांव गरीब किसानों महिलाओं को लाभ पहुंचाया है आप सभी सुशासन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए सभी बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथिलेश सिंह सेंगर जी द्वारा दिया गया। उन्होंने सुशासन दिवस पर विभिन्न विधाओं में हुई प्रतियोगिता के संबंध में बताते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा सुनील गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता कंसारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की साय सरकार 1 वर्ष में अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं ।भाजपा की साय सरकार के कल्याणकारी कार्यों से गांव के अंतिम व्यक्तियों तक लाभ पहुंचा है।  कार्यक्रम में मंच पर किशन उपाध्याय,संकेत गुप्ता छात्र नेता भी उपस्थित रहे ।आज के कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी कामिनी दास माध्यमिक शाला बेलगांव द्वितीय कुमारी अवंतिका सेजेस देवगढ़ तृतीय भूमिका धुर्वे माध्यमिक शाला डांडपारा,रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सृष्टि एक्का कस्तूरबा सीतापुर द्वितीय साक्षी नागवंशी माध्यमिक शाला सरगा तृतीय करमपति पैकरा माध्यमिक शाला उलकीया क्विज प्रतियोगिता में प्रथम आदित्य यादव सेजेश भुसु द्वितीय करुणा साव विजय आश्रम बनेया तृतीय अर्चना पैकरा माध्यमिक शाला रजपुरी पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशी प्रजापति माध्यमिक शाला गेरसा द्वितीय प्रिंसी प्रधान माध्यमिक शाला हर्राटिकरा तृतीय पुष्पराज दास माध्यमिक शाला सावपारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम दीनदयाल प्रजापति माध्यमिक शाला ढेकीडोली द्वितीय स्वाती उंजन माध्यमिक शाला आमाटोली तृतीय अविनाश यादव माध्यमिक शाला सावपारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम मनदीप पैकरा प्राथमिक शाला इंग्लिश मीडियम सीतापुर द्वितीय आकांक्षा बीशि प्राथमिक शाला चलता तृतीय नम्रता माध्यमिक शाला सावपारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अनुजा पावले माध्यमिक शाला बरपारा द्वितीय नीलू किंडो माध्यमिक शाला कटनईपारा तृतीय नेहा बरगाह माध्यमिक शाला नवापारा रहे कार्यक्रम में उपस्थित मंचाचीन अतिथियों ने सभी प्रथम द्वितीय तृतीय आए प्रतिभागियों को मेडल पढ़ना पुरस्कृत किया अंत में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी ने उपस्थित बच्चों प्रतिभागियों व विजयी बच्चों को सुशासन दिवस के अवसर पर सभी विधा की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए मंचासीन अतिथियों व पालकों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी संकुल समन्वयक,बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शिक्षक व पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में मग़लूब आलम,नीरज गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, रचना सोनी, जया सिंह, आकांक्षा सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन संकुल समन्वयक उमेश मिश्रा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom