कुनकुरी - तपकरा स्टेट हाइवे पर स्थित दो दुकानों में देर रात घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप, दो दुकान हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस में हुई शिकायत
तपकरा। कुनकुरी - तपकरा स्टेट हाइवे में हुवा भिसड सड़क हादसा। आधी रात अज्ञात पिकप वाहन ने सड़क किनारे स्थित पान एव टायर कि दुकान में तेज रफ्तार से चलाते हुवे अनियंत्रित होकर घुस गई। जिससे दुकान दोनों क्षतिग्रस्त हो गए । घटना रात में होने के वजह से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । घटना तपकरा थाना अंतर्गत सिंगीबहार चौक के पास शनिवार रात की है । जानकारी के अनुसार सिंगीबहार चौक के पास एक अज्ञात पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पान,टायर की दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई । जिससे टायर दुकान की दीवार और पानदुकान ठेला पूरा टूट के क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुकान में रखे हजारों का सामान नुकसान हो गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर दुकान मालिक विजय साहू मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी । ठोकर के तेज आवाज सुन के सड़क किनारे वाले निकल गए प्रत्यक्षदरशियों कि माने तो पिकप वाहन जिसमे सब्जी लोड था। घटना करने के बाद पीकप चालक वाहन समेत वहां से फरार हो गया।
बता दें कि सिंगीबहार चौक जो कि चौराहा होने से तेज रफ्तार वाहनों से ग्रामीणों एव राहगीरों कि जान पर बनी रहती है, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते यहाँ गतिअवरोधक नहीं बना तो तेज रफ्तार का कहर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं वही ग्रामीणों का मानना है कि ए चौक राहगीर एव उनके लिए जी का जंजाल बन के रह गया है..
पानदुकान के संचालक विजय साहू का गुजर बसर इसी छोटी सी पान गुमटी तफरी से चल रहा था पान कि दुकान टूटने के वजह से अब उसके जीवन यापन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा...
क्षेत्र में तेज रफ्तार राहगीर एव ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है ग्रामीणों का मानना है कि आज कल तपकरा थाना क्षेत्र में रात्रि गस्ती नकाबंदी बंद है जिसको लेकर ग्रामीणों के जान माल का खतरा लगातार बनी हुई है..