मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का करेंगे शुभारंभ

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 14 जनवरी को तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का करेंगे शुभारंभ 

मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान हेलीपैड स्थल पर नो ड्रोन फ्लाई जोन एरिया घोषित

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिलेगी 167 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात

छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा संगम 

13 जनवरी रात्रि 12 बजे से 16 जनवरी रात्रि 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित



रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आज 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय भव्य तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 167.25 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 124.10 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 134 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और 43.14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 58 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित इस तीन दिवसीय महंोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के प्रथम दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 300 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध होेंगे। 

    तातापानी महोत्सव संक्रांति परब के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा एवं श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंह देव, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा एवं श्रीमती शारदा देवी सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।  

   तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन होगा। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 15 जनवरी को बॉलीवुड के कम्पोजर एवं सिंगर मिथुन एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा ट्राईबल फैशन वॉक की प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव का समापन 16 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में संध्या 4 बजे होगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह, स्कूली छात्र-छात्राओं और इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भिलाई द्वारा कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी जाएगी।  

    गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान हेलीपैड स्थल पर नो ड्रोन फ्लाई जोन एरिया घोषित

मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान पुलिस लाईन बलरामपुर हेलीपैड, हाई स्कूल ग्राउण्ड तथा कार्यक्रम स्थल तातापानी के 500 मीटर की परीधि को चारों ओर नो ड्रोन फ्लाई जोन एरिया घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य कार्यक्रम और आकर्षण:

1. सांस्कृतिक कार्यक्रम:


महोत्सव के तीनों दिनों में हर शाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पहला दिन: छत्तीसगढ़ी थीम के अंतर्गत पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक कला का प्रदर्शन होगा।

दूसरा दिन: बॉलीवुड थीम पर आधारित कार्यक्रमों में लोकप्रिय बॉलीवुड गीत और डांस पेश किए जाएंगे।

तीसरा दिन: भोजपुरी थीम पर भोजपुरी गायक और कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस दिन भोजपुरी इंडस्ट्री की प्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। 



आदेश और प्रतिबंध:

1. राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (रामानुजगंज-तातापानी-बलरामपुर-सेमरसोत)

यह मार्ग 13 जनवरी 2025 रात्रि 12 बजे से 16 जनवरी 2025 रात्रि 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इस दौरान भारी मालवाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

1. अम्बिकापुर से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग

मार्ग: अम्बिकापुर → लटोरी → जरही → वाड्रफनगर → प्रेमनगर मोड़ → रामानुजगंज।

2. कुसमी से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग

मार्ग: कुसमी → राजपुर → सेमरसोत → डवरा → परसवार → प्रतापुर → वाड्रफनगर → प्रेमनगर मोड़ → रामानुजगंज।

यह मार्ग विशेष रूप से कुसमी और उसके आसपास के क्षेत्रों से रामानुजगंज जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों के लिए तैयार किया गया है।

3. रामानुजगंज से अम्बिकापुर के लिए डायवर्सन मार्ग

मार्ग: रामानुजगंज → विजयनगर → त्रिकुण्डा → प्रेमनगर मोड़ → वाड्रफनगर → अम्बिकापुर।

इस वैकल्पिक मार्ग से महोत्सव के दौरान दोनों शहरों के बीच मालवाहक वाहनों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom