बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर अलग अलग लोगो से लाखों रुपया लेकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर अलग अलग लोगो से लाखों रुपया लेकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर अलग अलग लोगो से लाखों रुपया लेकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कमलेश देवांगन निवासी अमोदा थाना नवागढ़ के द्वारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुख्तार अली व उसका पुत्र  गांव में किराना दुकान व ऑनलाइन लेन-देन का काम करवाते थे कुछ दिनों के बाद मुख्तार अली व उसका पुत्र  ने खुद का बैंक होना बताया कि उनके बैंक में पैसा जमा करने पर हर माह एक से दो प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा इनकी बात पर ग्रामीणों ने विश्वास करके उनके पास पैसा जमा करने लगे पीड़ितों के  द्वारा किश्त किश्त के रूप में पैसा जमा करते थे ,   प्रार्थी कमलेश देवांगन के द्वारा भी दिनांक 22/ 6/2017 से 1/6/2020 तक कुल 24 किस्तों में 23 लाख 30000 रुपए जमा किया है इसके अलावा गांव के अन्य 20-25 लोग भी  लाखों रुपए पैसा जमा किए हैं पैसा जमा करते समय मुख्तार अली के द्वारा सभी लोगों को एक छोटी-छोटी डायरी को पास बुक जैसा बनकर  मुख्तार अली किराना पोस्ट अमोदा चांपा 495668 एवं AEREOLD TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED AMODA का सील लगा कर अपना हस्ताक्षर करके  पावती देता था , प्रार्थी एवं अन्य लोगों  के द्वारा घरेलू काम हेतु पैसा की जरूरत पड़ने पर मुख्तार अली व उसके पुत्र से पैसा मांगने  पर आज देंगे कल देंगे कह कर बोलते थे,  इस प्रकार सेआरोपियों के द्वारा लगभग 50 से 60 लाख रुपए का ठगी किया गया है 2 से 3 वर्ष पूर्व मुख्तार अली व उसका पुत्र गांव अमोदा  छोड़कर परिवार सहित रायपुर चला गया तब प्रार्थी और अन्य ग्रामीणों को शंका हुआ कि  मुख्तार अली और उसके पुत्र के द्वारा सभी के साथ  पैसा लेकर धोखाधड़ी किया है पैसा लेकर फरार हो गया है पैसा वापस मिलने के इंतजार में पीड़ित रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे थे परन्तु जब पैसा मिलने की उम्मीद खत्म हो जाने  से  थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 03/25 धारा 420,34 ipc कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी मुख्तार अली निवासी हाल रायपुर को सकुनत से पकड़ा जिसको पूछताछ कर करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा,  महिला प्रधान  स्वाती गिरोलकर ,आरक्षक बलराम यादव, कुलदीप खूंटे, टुकेश्वर डनसेना एवम अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom