ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा 01 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा 01 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा

ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा 01 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा

जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 40 लाख रू., मारूती ब्रेजा कार से कर रहा था गांजा की तस्करी

शातिर आरोपी से फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के कई फर्जी नंबर प्लेट जप्त





मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.02.2025 को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरखुरिया के चैतन उर्फ चैतन्य यादव स्वयं के सफेद रंग के ब्रेजा कार क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 में भारी मात्रा में गांजा रखकर वाहन में हूटर लगाकर ओड़िसा की ओर से ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुये लुड़ेग की ओर परिवहन करने वाला है, इस सूचना पर एसएसपी द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर नाकाबंदी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा राजाआमा के पुलिया के पास तगड़ा नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार संदेही वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 का पायलट वाहन तेज गति से आया जो पुलिस की चेकिंग को देखकर वहां से पीछे मुड़कर भाग गया, उसके ठीक पीछे वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 आया जिसे पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर उस वाहन के चालक को नाम पूछने पर अपना नाम चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया, संदेही चालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाषी लेने पर वाहन की डिक्की में 02 प्लास्टिक बोरा एवं बीच सीट में 02 प्लास्टिक बोरा मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, तथा वाहन में 02 सेट 04 नग ओड़िसा पासिंग का नंबर एवं झारखंड पासिंग का नंबर प्लेट मिलने पर जप्त किया गया, वाहन में हूटर लगा हुआ होना पाया गया, साथ ही आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड भी जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से तस्करी करते हुये जशपुर जिले में खपाने के उद्देष्य से लाना बताया है। आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट, 119(3) मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 16.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                        उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. अजय खेस, आर. उपेन्द्र सिंह, आर 235 बूटा सिंह, आर. पुस्तम यादव, आर. दिलीप नाग एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है। 

                       विदित हो कि इसके पूर्व दिनांक 12.01.2025 को थाना तपकरा में 02 आरोपियों से 35 लाख रू. का 01 क्विंटल गांजा एवं दिनांक 02.02.2025 को कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में तस्करी कर रहे 02 आरोपियों से 45 लाख रू. का 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

                               एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत इस साल 03 बड़ी गांजा की खेप पकड़कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जशपुर पुलिस का उद्देष्य गांजा की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना सीधे मुझे देवें। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom