नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया गिरफ्तार, लायसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरु

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया गिरफ्तार, लायसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरु

नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया गिरफ्तार, लायसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरु

एक दिन पूर्व कुनकुरी बस स्टैंड रोड में वाहन हटवाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान से की थी बदसलूकी



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  यातायात आरक्षक क्रमांक 507 निरोज कुजूर के द्वारा थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, कि  दिनांक 05.05.25 को वह प्रतिदिन की भांति, यातायात व्यवस्था ड्यूटी हेतु, थाना से रवाना होकर कुनकुरी टाउन रवाना हुआ था, कि ड्यूटी दौरान शाम करीबन 04.30 बजे  वह बस स्टैंड रोड में यातायात व्यवस्था पर था, कि उसी समय रारा मेडिकल स्टोर कुनकुरी के सामने एक हुंडई एसेट कार क्रमांक CG14LW9087 को बीच रोड पर खड़ी कर दिया गया था, जिससे रोड, सकरी होने के कारण  ट्रैफिक जाम हो गया था, व पीछे तीन चार वाहनों की कतार लग गई थी, जिस पर प्रार्थी ट्रैफिक जवान निरोज कुजूर के द्वारा ट्रैफिक जाम खुलवाने हेतु, उक्त कार चालक को गाड़ी हटाने हेतु कहने पर, कार चालक व उसका साथी जो कि शराब के नशे में थे,गाड़ी से उतरे व ट्रैफिक पुलिस के जवान को गंदी गालियां देते हुए, तुम कौन होते हो हमें रोकने वाले, तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे, जान से मारकर फेंक देंगे, कहते हुए, प्रार्थी ट्रैफिक जवान के कालर को पकड़ कर धक्का मुक्की करने लगे, व प्रार्थी की मोबाइल फोन को निकाल कर पटक दिए हैं,। पूछताछ करने पर कार चालक का नाम नवीन साय निवासी ,बेने चटकपुर व उसके साथी का नाम दीपक पाठक, निवासी बेने चटकपुर, थाना नारायणपुर जिला जशपुर का होना बताए, जिनके द्वारा प्रार्थी ट्रैफिक जवान के कर्तव्य निर्वहन के दौरान गंदी गालियां देकर, जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथापाई कर इसके कर्तव्य में बाधा उत्पन किया गया है।

            रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी नवीन साय व  दीपक पाठक के विरुद्ध ट्रैफिक जवान से बदसलूकी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने  के लिए बी एन एस की धारा 296,115(2),351(2),132,121(1) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनो आरोपी को हिरासत में लिया गया व आरोपियों का डॉक्टर से मुलाहिजा कराया गया, तथा डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर शराब पीकर वाहन चलना पाया गया है। जिस पर पुलिस के द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने को लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत भी कार्यवाही की जावेगी,साथ ही पुलिस के द्वारा आरोपियों की लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

              पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी क्रमशः

 1. नवीन साय, उम्र 36वर्ष, निवासी ग्राम बेने चटकपुर, थाना नारायणपुर जिला जशपुर ( छ. ग) ।

02. दीपक पाठक, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बेने चटकपुर, थाना नारायणपुर जिला जशपुर ( छ. ग)। को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

                मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा रवैया अपनाया जावेगा, कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जावेगी।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom