ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सायबर टीम/थाना शिवरीनारायण को मिली सफलता

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सायबर टीम/थाना शिवरीनारायण को मिली सफलता

ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सायबर टीम/थाना शिवरीनारायण को मिली सफलता

चोरी के प्रकरण में 1 आरोपी एवं 1 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक शामिल

आरोपियों के कब्जे से चोरी किये ट्रेक्टर ट्राली को एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर, ट्रैक्टर इंजन को किया गया बरामद


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी लोकनाथ मानिकपुरी निवासी शारदा भाटा थाना सरसीवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका सुल्तानिया ट्रैक्टर का शोरूम शिवरीनारायण सबरी चौक के पास है जहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा रहता है। लाल कलर का वंदना ट्रेक्टर ट्रॉली को दिनांक 21-22.05.2025 की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपार्ट पर अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता देखते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्या  विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तत्काल साइबर टीम जांजगीर एवं थाना शिवरीनारायण को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया जिसके पालन में साइबर टीम जांजगीर व थाना शिवरीनारायण द्वारा घटना स्थल जाकर बारीकी से निरीक्षण कर चोरी गये ट्रेक्टर ट्रॉली एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में साइबर टीम द्वारा टेक्निकल इनपुट के आधार पर संदेही *आरोपी* दुर्गा प्रसाद लहरे निवासी चंदनिया थाना बलौदा को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपने अन्य साथियों के साथ दिनाक 21-22.05.25 को अपने टैक्टर इंजन के साथ व मोटर सायलय  पल्सर मोटर सायकल से शिवरीनारायण जाना और सुल्तानिया टैक्टर शोरूम जाना, रात्रि में चोरी कर ट्राली को टैक्टर में जोडकर ले जाना बताया, चोरी गये मशरूका ट्रैक्टर का ट्रॉली कीमती 1 लाख 80 हजार व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर कीमती 90 हजार ट्रैक्टर इंजन कीमती 5 लाख को बरामद किया गया एवं आरोपी से अन्य चोरी के सम्बंध में पूछताछ करने पर जांजगीर खोखसा फाटक कैंपस से एक नीले रंग के ट्रैक्टर ट्रॉली को भी चोरी करना स्वीकार किया।

 *प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी* दुर्गा प्रसाद लहरे  निवासी चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.05.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों  को किशोर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक सायबर प्रभारी, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, साइबर टीम प्रआर. मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुब, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, हजारी लाल मेरसा सायबर सेल जांजगीर एवं प्रआर विजय निराला, आरक्षक प्रवीण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom