रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

मामले में हत्या का मास्टरमाइंड वकील और उसकी पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर लाई रायपुर

हत्या की वजह पैसों का लेनदेन और मकान की खरीद-फरोख्त को लेकर हुआ विवाद





राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा निवासी रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी को दिल्ली में सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से हिरासत में लिया है। दोनों को मंगलवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर लाया गया। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड मांगेगी। वहीं दो अन्य सहयोगियों को रायपुर पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था।

पुलिस का कहना है कि वकील अंकित उपाध्याय इस हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड है। हत्या की वारदात बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पैसों का लेनदेन और मकान की खरीद-फरोख्त को लेकर हुआ विवाद था। मृतक किशोर पैकरा शारीरिक रूप से अक्षम था। उसके नाम पुस्तैनी जमीन थी, जिसे 50 लाख रुपये में बेचा गया था। किशोर की देखभाल यही दंपती करता था तो जमीन भी इन्ही के जरिए बिकी थी। जमीन जब 50 लाख में बिकी तो दंपती ने किशोर को 30 लाख रुपये जमीन के दाम बताए थे। जब मृतक किशोर को इसकी भनक लगी, तो उसने सौदे से हिस्सेदारी मांगते हुए 10 लाख रुपये और मांगे। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि वकील अंकित उपाध्याय ने पत्नी शिवानी और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर किशोर की हत्या कर दी।हालांकि इस बात की पुष्टि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही होगी। मर्डर के पहले महिला आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट किया है कि कोई सवाल नहीं कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।

रायपुर SSP सिंह के मुताबिक, मर्डर अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा ने किया है। पुलिस को आशंका है कि मृतक किशोर पैकरा घर पर अकेले रहता था। उसकी दो बहने है जिसमें एक की मौत हो चुकी है और दूसरी दुर्ग में रहती है। किशोर की मां की भी करीब सालभर पहले मौत हो चुकी है। अंकित से उसकी जान पहचान प्रॉपर्टी खरीदने बेचने को लेकर हुई थी। अंकित पेशे से वकील है। वह जानता था कि किशोर का कोई उत्तराधिकारी नहीं है। मृतक किशोर का हांडीपारा इलाके में मेन रोड में खुद का पुश्तैनी घर है। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां वह अकेला रहता था। अंकित अक्सर घर आया जाया करता था। वह उसके लिए खाना और पानी जार में लेकर आता था। किशोर की कोई लाइफस्टाइल नहीं थी। उसके पास एक पुरानी साइकिल थी लेकिन शारीरिक परेशानी कि वजह से वह कहीं आता जाता नहीं था। अंकित ही उसकी देखरेख करता था। आशंका है कि यह भी प्रॉपर्टी हड़पने के लालच में वह कर रहा था।

दरअसल, 23 जून को रायपुर के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के पास पेटी में रखकर युवक की सड़ी हुई लाश फेंकी गई। दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाड़ियों में देखने पहुंच गए। वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश भीतर एक सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सड़ने पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की शव को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि इस हत्या की योजना वित्तीय लेन-देन व संपत्ति विवाद को लेकर बनाई गई थी। पुलिस ने प्रमाण जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल लोकेशन डेटा की जांच शुरू कर दी है। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom