संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जिला बलरामपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जिला बलरामपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जिला बलरामपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

आरा निवासी नूर अहमद भारी मात्रा मे नशीली इंजेक्शन और कफ सीरप के साथ गिरफ्तार जेल दाखिल



आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े सर के निर्देशानुसार तथा आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम नशे के सौदागरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।।आज दिनांक 06-06- 2025 को आबकारी उड़न दस्ता टीम जिला बलरामपुर में गस्त कर रही थी तभी ककना चौक पर मुखबिर से सूचना मिली की आरा निवासी नूर अहमद अपने घर में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन और कफ सिरप रखकर बेच रहा है, तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ नूर मोहम्मद के घर दबिश दी।  घर की तलाशी में 50 नग REXOGESIC  INJECTION, 45 नग TALGESIC  INJECTION, 100 नग AVIL INJECTION कुल 195 नग इंजेक्शन तथा 26 नग ONEREX कफ सीरप कीमत लगभग 40 हजार जप्त किया गया।।  आरोपी नूर अहमद को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया।। जहां से माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।।

उक्त कारवाई सहायक जिला आबकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई ।। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आबकारी उड़नदस्ता टीम की संभाग के 6 जिलों में से तीन जिलों सरगुजा सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों में नशीले इंजेक्शन एवं कफ सिरप के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है बाकी के जिलों में भी नशे के व्यापारियों का पतासाजी किया जा रहा है और उनके विरुद्ध भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी ।।उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक कुमारु राम रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे ओम प्रकाश गुप्ता महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू तथा वाहन चालक उशल खुटे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom