KTM Duke स्पीड बाईक को मोडिफाइड कराकर खतरनाक ढंग से चलाने वाले स्पीड बाईकर्स पर लगा तगड़ा जुर्माना

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

KTM Duke स्पीड बाईक को मोडिफाइड कराकर खतरनाक ढंग से चलाने वाले स्पीड बाईकर्स पर लगा तगड़ा जुर्माना

KTM Duke स्पीड बाईक को मोडिफाइड कराकर खतरनाक ढंग से चलाने वाले स्पीड बाईकर्स पर लगा तगड़ा जुर्माना 

सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु स्पीड बाइकर्स के 02 प्रकरणों में कुल 15,000 रू. का चालान काटा गया



जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में नियमित रूप से नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले स्पीड बाइकर्स के विरुद्ध लगातार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है। 

                 इसी क्रम में आज केटीएम ड्यूक दोपहिया वाहन की मोडिफाई कर खतरनाक तरीके से रेसिंग करने वाले अनुराग तिग्गा निवासी घोलेंग के विरूद्ध 10 हजार रू. का चालान काटा गया वहीं दूसरे प्रकरण में स्पीड बाइकर्स साहिल तिर्की के विरूद्ध 05 हजार रू. का चालान काटा गया है।  

               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा इन सभी स्पीड बाईक चालक एवं उनके परिजनों को समक्ष में बुलाकर समझाईस भी दी गई है। खतरनाक तरीके से वाहन चलाना स्वयं को जोखिम में डालते हुये दूसरे भी दुर्घटना के षिकार हो जाते हैं। वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं। 

                                  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा अपील किया गया है कि - ” आपका जीवन परिवार एवं देश के लिये अमूल्य है, कृपया लापरवाहीपूर्वक तेज गति से एवं शराब पीकर वाहन चलाकर इसे व्यर्थ न जाने दें, यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य को भी सुरक्षित रखें।“ 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom