जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम कोटमीसोनार में एक दिल दहला देने वाली घटना आई सामने
पत्नी के सामने ही पति को गैती से वारकर हुवा था प्रेमी फरार, आरोपी प्रेमी व पत्नी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम कोटमीसोनार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महिला के प्रेमी ने उसके पति अमरनाथ केवट पर गैती से जानलेवा हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल अमरनाथ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। आरोपी स्कूटी से गांव पहुंचा और मौका पाकर अमरनाथ पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैती को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी फरार हो गया।
अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि यह प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी। मृतक अमरनाथ की पत्नी से आरोपी के पुराने संबंध बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया। प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के सामने ही प्रेमी ने गैंती से वारकर युवक की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि, युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और दो दिन पहले ही वापस लौटी थी। फिर उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति अमरनाथ की हत्या की साजिश रची और प्रेमी उसके घर पहुंचा। यहां पत्नी के सामने ही प्रेमी ने उसके पति अमरनाथ की हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद आरोपी प्रेमी युवराज निषाद जो मुंगेली जिले के रौनीकापा गांव का रहने वाला है एवम आरोपी पत्नी को घटना के कुछ घंटो बाद अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।




