RAMP योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट शिविर पत्थलगांव का आयोजन आज 28 जुलाई को
शिविर में इच्छुक नव उद्यमी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु हो सकते है शिविर में सम्मिलित
पत्थलगांव। जिले में RAMP योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के लिए इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट शिविर का आयोजन आज 28 जुलाई 2025 को समय प्रातः 11.00 बजे अग्रसेन भवन पत्थलगांव में किया गया है। जिसमें औद्योगिक नीति 2024-30, नवीन लॉजिस्टिक पॉलिसी, पीएमएफएमई. योजना एवं बैंकों हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। शिविर में इच्छुक नव उद्यमी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु शिविर में सम्मिलित हो सकते है।
यह कार्यशाला निःशुल्क है, जिसमें MSME इकाईयों को भारत शासन की RAMP योजना एवं स्टार्टअप स्कीम एवं MSME प्रोत्साहन योजना 2025 एवं अन्य योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जायेगा।



