हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित



रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

हाईस्कूल परीक्षा में कुल 39,583 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 37,527 ने परीक्षा दी। इनमें 19,622 बालक और 17,905 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 37,524 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें से 12,065 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार हाईस्कूल परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 32.15 रहा। इसमें बालिकाओं का परिणाम 36.17 प्रतिशत और बालकों का 28.47 प्रतिशत रहा। श्रेणीवार परिणाम में 1,564 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 9,325 द्वितीय श्रेणी और 1,176 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 3 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण में रोके गए।

हायर सेकण्डरी परीक्षा में कुल 35,765 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 34,059 ने परीक्षा दी। इसमें 17,348 बालक और 16,711 बालिकाएं शामिल रहीं। कुल 34,055 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें से 16,747 उत्तीर्ण हुए। हायर सेकण्डरी परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 49.17 रहा। इसमें बालिकाओं का परिणाम 50.04 प्रतिशत और बालकों का 48.33 प्रतिशत रहा। श्रेणीवार परिणाम में 4,781 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 11,165 द्वितीय श्रेणी और 801 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 4 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए।

मंडल सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम मंडल की आधिकारिक वेबसाइट

www.cgbse.nic.in

पर देख सकते हैं।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom