राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिये किया नोटिफिकेशन जारी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिये किया नोटिफिकेशन जारी

राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिये किया नोटिफिकेशन जारी

17 विभागों के लिए कुल 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी पूरी, 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू 



राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। 17 विभागों के लिए कुल 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। इनमें CMO के 29, डिप्टी कलेक्टर 14 और राज्य पुलिस के 28 पद शामिल है। बता दें कि सर्वाधिक 51 पद नायब तहसीलदार के हैं, जो राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित होंगे। CGPSC 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

2024 में 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन था, इस वर्ष 238 पदों के साथ भर्ती जारी की गई है। यह संख्या पिछले कई वर्षों की तरह लगभग 200-250 के दायरे में बनी हुई है, जिससे राज्य में प्रशासनिक सेवाओं की निरंतर मांग दिखती है।

पीएससी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए यह परीक्षा फॉर्म निशुल्क भरे जाएंगे जबकि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूर्ण करने की अपील की है।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 

1 दिसंबर 2025, दोपहर 12:00 बजे

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025, रात्रि 11:59 बजे

त्रुटि सुधार : 31 दिसंबर 2025 – 2 जनवरी 2026 (मुफ्त)

सशुल्क त्रुटि सुधार: 3 – 5 जनवरी 2026 (500 शुल्क)

प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि: 

22 फरवरी 2026 (सुबह 10:00–12:00 और दोपहर 3:00–5:00 बजे)

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियां: 16, 17, 18 एवं 19 मई 2026

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे; किसी भी प्रकार के डाक या मैन्युअल आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

आयु सीमा (सामान्य वर्ग के लिए)- 1 जनवरी 2025 को 21 से 30 वर्ष

छत्तीसगढ़ स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष (35 + 5 साल छूट)

अन्य आरक्षित श्रेणियां- अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवार, विधवा/परित्यक्ता, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग नियमानुसार अतिरिक्त आयु छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री। अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परिणाम घोषित न हुआ हो तो भी प्रारंभिक परीक्षा दे सकते हैं; लेकिन मुख्य परीक्षा तक डिग्री अनिवार्य होगी।

परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी

प्रारंभिक परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट)- दो पेपर: सामान्य अध्ययन और योग्यता परीक्षा, वस्तुनिष्ठ आधार पर।

मुख्य परीक्षा- वर्णनात्मक पेपर, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी/छत्तीसगढ़ी), निबंध, सामान्य अध्ययन सहित विविध विषय।

साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण- लिखित परीक्षा + साक्षात्कार के आधार पर कुल अंक 1500 में से उम्मीदवारों का चयन होगा।

पिछले एक दशक के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि राज्य सेवा परीक्षा में पदों की संख्या में उतार-चढ़ाव रहा है। वर्ष 2015 में सर्वाधिक 352 पदों की भर्ती हुई थी, जबकि कोविड वर्ष 2020-21 में 171–175 पदों तक संख्या घट गई थी।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom