अवैध रूप से झारखंड राज्य से ला रहे थे धान, आए जशपुर पुलिस की गिरफ्त में

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अवैध रूप से झारखंड राज्य से ला रहे थे धान, आए जशपुर पुलिस की गिरफ्त में

अवैध रूप से झारखंड राज्य से ला रहे थे धान, आए जशपुर पुलिस की गिरफ्त में

जशपुर पुलिस ने लोदाम क्षेत्र में पकड़ा,12 टन 90 क्विंटल धान लदे एक पिकअप व आईसर ट्रक को



वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी का सीजन चालू है, व  धान कोचिये सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से धान ला छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी में है, जिसे रोकने के जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा जिला जशपुर के सीमावर्ती राज्य क्रमशः झारखंड व उड़ीसा से लगे रास्तों पर नाकाबंदी की गई है, जहां जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सीमावर्ती राज्यों से जशपुर जिले में  अवैध रूप धान को लाने से रोकने के लिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

       इसी क्रम में दिनांक 25.11.25 को थाना लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ी के ग्रामीण रास्ते से होते हुए झारखंड राज्य की ओर से एक आईसर ट्रक जशपुर की तरफ आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में धान लोड है,जिस पर लोदाम पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम पोड़ी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध टाटा आईसर ट्रक क्रमांक CG04-MT-0273 को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो, उसमें संदिग्ध रूप से,12 टन,40 किलो धान मिला, पूछताछ पर ट्रक चालक ने अपना नाम, केश कुमार उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम हाड़िया कला, थाना रेवती, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला बताया  तथा ट्रक के मालिक का नाम विश्वकर्मा पटेल बताया, जो कि उसी के गांव का रहने वाला है। ट्रक चालक ने बताया कि वह धान को झारखंड राज्य के ग्राम बारो से लोडकर , छत्तीसगढ़ ला रहा था।पुलिस के द्वारा वाहन चालक से धान  व वाहन से संबंधित दस्तावेजों को जप्त कर लिया गया है।

    इसी प्रकार लोदाम पुलिस को एक और सूचना मिली थी कि लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोड़तेला के ग्रामीण रास्ते से होते हुए एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH -13G-7425  जिसमें धान लोड है, जिसे भी झारखंड से लेकर जशपुर की ओर लाया जा रहा है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन को भी ग्राम जोड़तेला के पास  घेराबंदी कर रोका गया, पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 50 क्विंटल अवैध रूप से धान ,लोड मिला। पूछताछ पर पिकअप चालक व उसमें बैठे पिकअप के मालिक ने अपना नाम क्रमशः , आनंद विनय कुमार व संजय प्रसाद बताया, जो कि  झारखंड राज्य के ग्राम मोकरा जिला गुमला के रहने वाला थे, उनसे भी पुलिस के द्वारा धान को झारखंड से छत्तीसगढ़ लाने सम्बन्धित दस्तावेजों की मांग  करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।

       पुलिस के द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध वाहन क्रमशः आईसर ट्रक क्रमांक  CG04-MT-0273  व पिकअप वाहन क्रमांक JH -13G-7425 को कुल 12 टन 90 किलो अवैध धान सहित पकड़कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन जशपुर को सौंपा गया है, जिला प्रशासन के द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

     मामले की कार्यवाही व  अवैध धान सहित ट्रक व पिकअप को पकड़ने में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल से आरक्षक धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा , अमर बेक तथा सुनील कुमार एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

     मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र से पुलिस ने झारखंड राज्य से अवैध रूप धान ला रहे एक ट्रक व एक पिकअप से  12 टन 90 किलो धान को पकड़कर, जिला प्रशासन को सौंपा है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom