मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान तेज़ : अधिकारी और बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे जांच
पत्थलगांव। विशेष पुनरीक्षण 2025 के तहत पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी और बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच कर रहे हैं तथा गणना फार्म वितरित कर रहे हैं। पुनरीक्षण अभियान के दौरान उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार भीष्म पटेल ने बताया कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है, वहीं मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नाम, पते और पहचान संबंधी विवरण की जांच अवश्य करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत करें।




