मोदी सरकार के राज में लोकतंत्र की हत्या तो वही आम आदमी का आवाज उठाना हुवा गुनाह , प्रेसवार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते नागलोक में भड़के जगदीश आपट....।।

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

मोदी सरकार के राज में लोकतंत्र की हत्या तो वही आम आदमी का आवाज उठाना हुवा गुनाह , प्रेसवार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते नागलोक में भड़के जगदीश आपट....।।

 मोदी सरकार के राज में लोकतंत्र की हत्या तो वही आम आदमी का आवाज उठाना हुवा गुनाह , प्रेसवार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते नागलोक में भड़के जगदीश आपट....।।


विवेक तिवारी पत्थलगांव सीजी नमन न्यूज़

जशपुर:-  तपकरा रेस्ट हाउस में बुधवार को राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस  कार्यक्रम  जगदिश आपट ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यायालय से हुई सजा के तुरंत बाद द्वेषपूर्ण तरीके से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है जिसको लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को बताएगी। उन्होंने कहा कि जनता और देश के धन लूटने वालो के खिलाफ बोलने वालों की आवाज को दबाने के चलते राहुल गांधी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। कांग्रेस  प्रभारी फरसाबहार जगदिश आपट  ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करके बीजेपी ने षड्यंत्र पूर्वक प्रजातंत्र की हत्या की हैं तानाशाही करके सत्य बोलने वाले व्यक्ति को चुप किया जा रहा हैं। प्रभारी जगदीश आपट ने कहा कि आखिर .मल्लीकाअर्जुन खड़गे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहलु गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया आखिर क्यों इसका कोई जवाब नही है। 



संसद के बजट सत्र में चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही थी और इसे काम नही करने दे रही है ।यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है जबकि संयुक्त विपक्ष ईस पर कार्यवाही चाह रही है । और मोदी सरकार से बार बार पूछ रहे है राहुल गांधी की अडानी और देश के प्रधानमंत्री का आखिर क्या रिश्ता है । जो बीस हजार करोड़ रुपये कहाँ से आये उस पर अभी तक मौन साधे हुए है ।

यह संसद की प्रक्रिया के विरुद्ध हैं देश मे लोकतंत्र की हत्या हुई हैं। राहुल गांधी को पूरा देश सुनता है सदन में सच्चाई उजागर करते हैं इसलिए बीजेपी की बौखलाहट साफ झलकती हैं। राहुल गांधी के साथ हम सब जनहित मे संघर्ष करते रहेंगे, पूरी की पूरी बीजेपी केवल एक व्यक्ति से डरती हैं वो है राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाकर यह साबित कर दिया की बीजेपी ने इस देश मे लोकतंत्र, प्रजातंत्र को समाप्त कर दिया हैं। मौके पर महेश त्रिपाठी कांग्रेस जिला महामंत्री,श्रीमती सरोज सिंह जिला संयोजक राजीव गांधी मितान क्लब ,निरंजन ताम्रकार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,सेरा खान,गणेश साय दरियार साय,अरविंद साह,गोपी यादव,बदराम एक्का,किशन सिंह,रामलाल सोनी,मो.इकबाल,अशोक गुप्ता,।मुकेश सिंह सहित  कई ब्लाक एवं जिला कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom