मुख्यपृष्ठपत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम लुड़ेग में जिओ टावर के जनरेटर से डीजल एवम बैटरी की चोरी पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम लुड़ेग में जिओ टावर के जनरेटर से डीजल एवम बैटरी की चोरी cgnaman अप्रैल 04, 2023 विवेक तिवारी-पत्थलगांवपत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम लुड़ेग में जिओ टावर के जनरेटर से डीजल एवम बैटरी की चोरी होने का मामला सामने आया है। जिओ कम्पनी के मैनेजर के आवेदन पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार थाना पत्थलगांव में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं विकाश पाठक धमतरी रोड रायपुर का निवासी हूं, जियो कंपनी के मैनेजर के पद पर पदस्थ हूं। हमारी कंपनी के टावर ग्राम लुड़ेग थाना पत्थलगांव में लगे हुए हैं, जिसमें लगे जनेरेटर के डीजल में अनियमितता पाये जाने पर मेरे द्वारा लुड़ेग स्थित टावर में जाकर देखने से पाया गया कि टावर में लगे जनेरेटर में से डीजल एवं टावर में लगे 12 नग बैट्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है, चोरी गये डीजल एवं बैट्री की कीमती लगभग 20,000 रूपये का है, जिस संबंध में लिखित आवेदन पेश कर उचित कार्रवाई का निवेदन किया है। पत्थलगांव पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, लगभग 3 मीटर तक घसीटते रही लाश शव हुआ क्षत-विक्षत, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं कोतबावासी बैठे धरने पर, भारी वाहनों को प्रतिबंध कराने की है मांग, मौके पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन मई 14, 2023