कमाने के लिये महानगरो की ओर रुख करने वाले हो जायें सावधान, कहीं कोई आपके आधार कार्ड से तो नही कर रहा खिलवाड़, दूसरे के आधार में फोटो डालकर कर रही थी काम, निजी इन्वेस्टीगेशन से हुवा मामले का खुलासा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

कमाने के लिये महानगरो की ओर रुख करने वाले हो जायें सावधान, कहीं कोई आपके आधार कार्ड से तो नही कर रहा खिलवाड़, दूसरे के आधार में फोटो डालकर कर रही थी काम, निजी इन्वेस्टीगेशन से हुवा मामले का खुलासा

 कमाने के लिये महानगरो की ओर रुख करने वाले हो जायें सावधान, कहीं कोई आपके आधार कार्ड से तो नही कर रहा खिलवाड़, दूसरे के आधार में फोटो डालकर कर रही थी काम, निजी इन्वेस्टीगेशन से हुवा मामले का खुलासा


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव/लैलूंगा। अपने क्षेत्र से कमाने के लिये महानगरो की ओर रुख करने वाले युवक युवतियों को अब सावधान रहने एवम बरतने की जरूरत है। आपके पीठ पीछे कोई आपके आधार कार्ड से तो खिलवाड़ तो नही कर रहा है इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है।  एक ऐसा ही मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आई है जहां  उसके आधार में फर्जी तरीके से फोटो डालकर  दिल्ली में काम कर रही थी, जिसका खुलासा निजी इन्वेस्टीगेशन के जरिये किया गया। हालांकि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है। पर आपकी सावधानी एवम जानकारी के लिये आपके लिए जरूरी खबर है।




विदित हो कि आजकल आधार का दुरुपयोग काफी समय से चर्चा चल रहा है, आपको खबर ही नही रहती की आपके कार्ड का कहाँ और कौन उपयोग कर रहा है। दिल्ली में किसी निजी कम्पनी में फर्जी तरीके से अपनी फोटो डालकर लैलूंगा निवासी मीनू के नाम से कार्य कर रही थी, फर्जी होने या काम मे रखने से पहले निजी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से उसके खिलाफ जांच-पड़ताल कराई गई, जहां इस मामले का खुलासा हो पाया। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार उसने अपनी फोटो को लैलूंगा थानाक्षेत्र के ग्राम खेड़आम गोह पथरा निवासी मीनू पिता पंचराम के आधार कार्ड में अपनी फोटो जोड़कर फर्जी तरीके से दिल्ली में  काम कर रही थी। कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा इसका निजी इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों से इसका क्रास जांच कराया गया, जसमे मीनू दिल्ली में भी एवम अपने घर गोह पथरा में भी होना पाया गया। उसके पिता पंच राम ने बताया कि मीनू भी गांव के अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली घरों में निजी कार्य हेतु दिल्ली जाती थी पर अभी कई महीनों से गई नही है। वहीं मीनू का कहना था कि वह दिल्ली गई थी वहां उसका अन्य समुदाय के युवक के साथ शादी भी हो गया था अब उससे छोड़ चुकी हूं, उसी दरमियान उसका आधार दिल्ली में ही गुम हो गया था, शायद यही वजह है कि मेरे आधार के गलत उपयोग किया गया हो। फिरहाल इस मामले को लेकर स्वम् एवम उसके परिजन अनभिज्ञ है। और इसकी फर्जी उपयोग होने की जानकारि से सदमे में है। 


अपने क्षेत्र से कई ऐसे युवक युवती है जो कमाने के महानगरों का रुख करते है उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। बताया जाता है कि वहां कोई खाश पैसे भी नही दिए जाते एवम कई तरह से परेशान भी किया जाता है पर महानगरों के चकाचौंध रोशनी की चमक से इन गरीब तबके के युवा वहां जाकर अंधरे में रहना पसन्द करते है। कई दफा देखा व सुना जाता है कि अन्य राज्यों में जाकर जब फस जाते है, या उन्हें आने नही दिया जाता और  उनके पास आने के लिये पैसे नही रहते तो उनके परिजन स्थानीय पुलिस एवम प्रशासन से उनमें वापसी लाने हेतु गुहार लागते देखा जाता है। 

वही आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom