फ़ेसबुक से युवती को झांसा में लेकर आरोपी ने किया अनाचार, पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध हुआ मामला दर्ज, रिपोर्ट के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

फ़ेसबुक से युवती को झांसा में लेकर आरोपी ने किया अनाचार, पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध हुआ मामला दर्ज, रिपोर्ट के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

फ़ेसबुक से युवती को झांसा में लेकर आरोपी ने किया अनाचार, पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध हुआ मामला दर्ज, रिपोर्ट के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ शोसल मीडिया फेसबुक पर की दोस्ती कर  शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने तीन वर्षों तक दुष्कर्म किया । जहां युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया है ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.06.2023 को प्रार्थिया निवासी पण्डरीपानी थाना पत्थलगाँव के द्वारा आरोपी जयदीप पैकरा पिता सबल साय पैकरा निवासी खुटापानी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था जो पीड़िता का मोबाईल नम्बर लेकर उससे बातचीत चेटिंग करने लगा तथा मिलने के लिए बोलकर ग्राम पण्डरीपानी से पीड़िता को अपने साथ स्कॉर्पियो में अपने घर खुंटापानी ले जाकर इसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया एवं वर्ष 2021 से लगातार कभी इसके गाँव पण्डरीपानी आकर इसे अपने साथ स्कॉर्पियो में ले जाकर बेलडेगी, कुडकेल में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर जबरन बलात्कार किया। दिनांक 20.05.2023 को अंतिम बार इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जब यह शादी करने को बोलती तो आरोपी पीडिता को माँ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट करता था प्रार्थिया के रिपोर्ट पर धारा 376(2)n 294, 323 भादवि सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना क्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्रीराम गोपाल गर्ग (आई.पी.एस.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री डी. रविशंकर (आई.पी.एस.), अति० पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप जिला जशपुर के निर्देशन पर एसडीओपी पत्थलगाँव श्री हरिश पाटिल के नेतृत्व में थाना पत्थलगांव से टीम बनाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी जयदीप पैंकरा एवम स्कोर्पियो cg14mc6673 को जप्त कर आरोपी को दिनांक 18.06.2023 को गिर0 कर सूचना परिजनो को दी जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल जशपुर निरूद्ध किया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चन्द्रकुमार सिंगार, सउनि संतोष तिवारी, आरक्षक, लव कुमार, भवानी लाल कहरा, संदीप एक्का, अनिश कुमार, सलीम कुजूर सुभाष नायक की सक्रीय भूमिका रही ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom