छात्र छात्राओं के लिये सुनहरा मौका, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस में बेहतर करियर विकल्प, नवगुरुकुल द्वारा जिले में कोर्स हो रहे संचालित

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

छात्र छात्राओं के लिये सुनहरा मौका, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस में बेहतर करियर विकल्प, नवगुरुकुल द्वारा जिले में कोर्स हो रहे संचालित

जिले के छात्र छात्राओं के लिये सुनहरा मौका, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस में बेहतर करियर विकल्प, नवगुरुकुल द्वारा जिले में कोर्स हो रहे संचालित

लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में 18 महीने का निशुल्क दिया जा रहा है प्रशिक्षण

24 जुलाई बगीचा, 27 जुलाई पत्थलगांव, 31 जुलाई कुनकुरी में होगा सेमिनार




जशपुर। जिला प्रशासन के पहल से नव गुरुकुल के माध्यम से निशुल्क आवासीय एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस का 18 महिना का कोर्स प्रारंभ किया गया हैं। इसके अंतर्गत जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चे अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में 18 महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस में करियर बनाने यह बेहतर अवसर हैं।

इस सम्बंध में प्राचार्य अमरनाथ धमगया ने बताया कि 20 जुलाई को  जशपुर जिले में सेमिनार था, इसके पश्चात ब्लॉक स्तर पर जाकर हम सेमिनार करेंगे जिसमे 24 जुलाई बगीचा, 27 जुलाई पत्थलगांव, 31 जुलाई कुनकुरी में 2 घण्टे का सेमिनार होगा। उसके उपरांत छात्रों का साक्षात्कार लिया जायेगा, चयनित बच्चों को यहां ट्रेनिंग दिया जायेगा। 18 महीने के प्रशिक्षण के बाद कैम्पस में प्लेसमेंट के जरिये इन्हें चयनित किया जायेगा। जिसमे ये 20 हजार से 40 हजार तनख्वाह के साथ गारंटी के साथ एक अच्छी कम्पनी में कार्य कर सकते है।

          जशपुर कैंपस की एकेडेमिक एसोसिएट सुश्री श्वेता शर्मा ने बताया कि इन दोनों कोर्स में एडमिशन वे सभी छात्राएं ले सकती हैं जो 10वीं, 12वीं पास हैं या जो कॉलेज कर रही है ऐसे बच्चों के लिए यह कोर्स बेहतर करियर विकल्प हैं। यहाँ संचालित कोर्स पूर्णतः निःशुल्क हैं। यहां पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के विपरीत आधुनिक तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि कोर्स पूरा होने पर अलग-अलग कंपनियों में जॉब के अवसर भी उपलब्ध कराये जाऐंगे। इस कोर्स के लिए ग्यारहवीं, बारहवीं की सभी विषयों या संकायों की छात्राएं भी आवेदन कर सकती है। बीए, बीएससी, बीटेक, बीसीए,बीकॉम की छात्राएं इन सभी कोर्स में शामिल हो सकती है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क और आवासीय हैं।

           नवगुरुकुल में कोर्स कर रही जशपुर की छात्रा संगीता यादव ने बताया कि यहाँ आकर हमें कभी कुछ नया सीखने और जानने को मिल रहा हैं। यहाँ नाश्ता, भोजन रहना सब कुछ  निःशुल्क हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ होती हैं। जिसमें खेल, कल्चर, पेंटिंग, एक्सरसाइज सहित अन्य गतिविधियाँ शामिल हैं।

         वहीं जशपुर के ग्राम भागलपुर की छात्रा मंजूषा किरण टोप्पो ने बताया कि नवगुरुकुल के जरिये से हम जैसे युवाओं को बेहतर कैरियर बनाने का अवसर मिला हैं। मैं यहाँ आ कर बहुत खुश हूँ, यहाँ में कोर्स के आलावा इंग्लिश कम्यूनिकेशन और लीडरशिप भी सिखाई जा रही हैं साथ हर प्रकार की गतिविधियाँ कराई जाती हैं जो हम सभी के लिए ही बेहतर हैं। यहाँ की सभी टीचर बहुत ही सरल तरीके से चीजों को सिखाते और समझाते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom