सपने देखना बुरी बात नही पर उन सपनों के लिये प्रयत्न शील रहना बड़ी बात है, ऐसे ही सपने लेकर निकले जशपुर के दो युवा जिन्हें दिल्ली में एक्सीलेंस अवॉर्ड नवाजा

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

सपने देखना बुरी बात नही पर उन सपनों के लिये प्रयत्न शील रहना बड़ी बात है, ऐसे ही सपने लेकर निकले जशपुर के दो युवा जिन्हें दिल्ली में एक्सीलेंस अवॉर्ड नवाजा

सपने देखना बुरी बात नही पर उन सपनों के लिये प्रयत्न शील रहना बड़ी बात है, ऐसे ही सपने लेकर निकले जशपुर के दो युवा जिन्हें दिल्ली में एक्सीलेंस अवॉर्ड नवाजा 





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

जशपुर। किसी भी प्रोग्राम आदि को अच्छे तरीके से करने के लिए हमे कई तरह की प्लानिंग करनी पड़ती है। चाहे कोई भी समारोह या उत्सव आदि होता है तो हमे एक अच्छे इवेंट प्लानर की आवश्यकता होती है। आजकल हम आय दिन बड़े–बड़े आयोजनों (events) की खबरे पढ़ते रहते हैं, इन आयोजनों में होने वाली व्यवस्था को ही इवेंट मैनेजमेंट कहा जाता है। इसमें संगीत समारोह, फैशन प्रदर्शनी, कार्पोरेट सेमीनार, प्रदर्शनियों, विवाह समारोह, थीम पार्टी, उत्पाद-प्रक्षेपण आदि जैसे कार्यक्रमों (इवेंट्स) की दृश्यांकन संकल्पना, नियोजन, बजटीकरण, संयोजन तथा निष्पादन शामिल है। यह एक अच्छा करियर विकल्प है,इवेंट्स के लिए सबसे पहली जरूरत ऑर्डर प्राप्त करना है। यह प्रक्रिया किसी इवेंट की शुरूआत मानी जाती है। चाहे कोई अल्पावधि समारोह (जन्म-दिवस पार्टी और विवाह समारोह) हो या कंपनियों द्वारा सौंपा गया कोई बड़ा समारोह (प्रदर्शनी या व्यापार मेला) हो अथवा अंतर्राष्ट्रीय समारोह हो, इवेंट प्रबंधक/कंपनी को सामान्यतः समारोह में लगने वाले वित्त सहित एक परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है। इसी के आधार पर उन्हें कार्य सौंपा जाता है। यदि इसे करियर की नजर से देखा जाए तो यह करियर का अच्छा ऑप्शन माना जाता है। ऐसे समय में इवेंट मैनेजमेंट ऐसा व्यवसाय है जिसमें एक अच्छा कैरियर बन सकता है, क्योंकि शादियां होना कभी बंद नहीं होगी,  पार्टियां होना बंद नहीं होगी.. तो जब तक यह चलता रहेगा तब तक एक अच्छी आमदनी इवेंट मैनेजमेंट से मिलेगी इसलिए कोरोना के बाद भी इसमें मे अच्छी अपॉर्चुनिटी रहेगी..आजकल इवेंट प्रबंधन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है. हर किसी को समारोह (event) को यादगार बनाना होता है. इसलिए इवेंट मैनेजर  का आजकल काफी चलन हो गया है. एक अच्छा इवेंट मैनेजर बनने के लिए ऑर्गनाइज करना आना चाहिए, लोगो से मिलना–जीलन अच्छा लगता हो तथा लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की अच्छी जानकारी (information) हो। इवेंट प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाना काफी फ़ायदेमंद हो सकता है. इस क्षेत्र में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप इवेंट का कार्य किस प्रकार कर रहे हैं। 

ऐसे ही कुछ सपने लेकर निकले जशपुर के दो युवा जिन्हे एक्सीलेंस अवॉर्ड से दिल्ली में नवाज़ा गया है। सपने देखना बुरी बात नही पर उन सपनों के लिये प्रयत्न शील रहना बड़ी बात है। वैसे ही जशपुर जिले दो युवा जिनकी यात्रा की शुरुआत 2021 में हुई, जशपुर के दो युवा सुजीत गुप्ता और अनुज खलखों अंजान शहर भिलाई में जा के कंपनी स्टार्ट करने का सोचा तब अनुज भिलाई में ही आईटी कंपनी में जॉब कर रहे थे और साथ ही साथ रेवोल्यूशन इवेंट नाम से कंपनी स्टार्ट की। क्योंकि दोनो युवाओ का इवेंट लाईन में रुचि होने के कारण कुछ समय बाद जॉब छोड़कर वे अपने पूरे मन से अपने सपनो को साकार करने स्वम् का काम करने लगे। और आज मेहनत रंग लाई और उन्हें हरपाल सिंह सोखी ग्रेटर नोएडा एक्सीलेंस अवॉर्ड से दिल्ली में नवाज़ा गया।  पूरे भारत से 5100 लोगों ने इसमे भाग लिया और 125 लोग ही सफल हुए जिसमे जशपुर के सुजीत गुप्ता और अनुज खलखों तीसरें नंबर पे रहें। उनका कहना है कि हम अपनी कंपनी रेवोलुशन इवेंट को वर्ल्डवाइड काम करके कुछ नया लाना चाहते है, और हमारा इंटरेस्ट डेवलोप करने में आकार कला संगम का बड़ा योग्यदान रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom