रौनियार समाज के महिलाओं ने किया किलकिलेश्वर धाम में सावन मिलन समारोह का आयोजन, करी खूब मश्तियाँ
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव के किलकिला मन्दिर प्रांगण में रौनियार समाज के महिलाओं में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया।इस दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनकर आई थी। महिलाओं ने मेंहदी भी लगाया था। सावन के गीत पर भावनृत्य कर महिलाओं ने खूब मस्ती भी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सावन के मौसम में प्राकृतिक का मनोरम रूप देखने को मिलता है। इस मौसम में धरती हरियाली की चादर ओढ़ लेती है। इस क्रम में आज दिन शनिवार को रौनियार महिला समिति पत्थलगाँव द्वारा सावन मिलन समारोह किलकिला मंदिर प्रांगण में महर्षि कश्यप धर्मशाला में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें समाज के सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद एवं सावन के झूले एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में श्रीमती शांति गुप्ता उर्मिला श्रीमती उर्मिला गुप्ता श्रीमती जानकी देवी श्रीमती सोनी गुप्ता श्रीमती सरिता गुप्ता श्रीमती शशि गुप्ता श्रीमती प्रियंका गुप्ता विनीत गुप्ता एवं सभी रौनिया महिला समिति इकाई पत्थलगांव के समस्त महिलाओं का विशेष सहयोग रहा सहयोग रहा।