सक्ति जिले के डभरा पुलिस ने तीन संचालक , दो चोर सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार, चोरी के सोना चांदी खरीदने में पत्थलगांव के उमंग ज्वेलर्स के भी संचालक को किया गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

सक्ति जिले के डभरा पुलिस ने तीन संचालक , दो चोर सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार, चोरी के सोना चांदी खरीदने में पत्थलगांव के उमंग ज्वेलर्स के भी संचालक को किया गिरफ्तार

सक्ति जिले के डभरा पुलिस ने तीन संचालक , दो चोर  सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार, चोरी के सोना चांदी खरीदने में पत्थलगांव के उमंग ज्वेलर्स के भी संचालक को किया गिरफ्तार



पत्थलगांव । छ्ग के अलग अलग जगहों पर कपड़े बेचने के नाम पर रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह ने पर्दाफाश किया है । सक्ति जिले के डभरा पुलिस ने तीन संचालक , दो सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है ।

दिनांक 02.08.2023 श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिला में हो रहे चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है। दिनांक 28.07.2023 को प्रार्थी ग्राम सेरो को सुरेन्द्र पाल दर्शन पिता स्व. भानुनारायण दर्शन उम्र 50 वर्ष निवासी सेरो के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर के ताला को तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सोने, चाँदी के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 255 / 23 धारा 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

दिनांक 01.08.2023 मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोयल खांन व प्रदीप कुमार बेहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 21.07.2023 को ग्राम किरारी तथा ग्राम छुछुभाता में एवं दिनांक 28.07.2023 को ग्राम सेरों में लोहे की राह से ताला एवं आलमारी को तोड़कर सोने चाँदी की जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये तथा उनके मेमोरेण्डम कथन में सोने, चाँदी की चोरी के कुछ आभूषणों को पत्थलगाँव, खेमडा, उमरा के ज्वेलर्स दुकानों में बिक्री करना बताये । जिनके मेमोरेण्डम कथन पर से आरोपीगण 1. नरेन्द्र कुमार साहू, राजेश ज्वेलर्स खेमडा 2. प्रवीण तायल अग्रवाल उमंग ज्वलेर्स पत्थलगांव 3. मोहनसिंह प्रान्शु ज्वेलर्स डभरा ज्वेलर्स दुकानदारों से 02 नग सोने का ब्रेसलेट, 29 नग सोने की पत्ती, 04 नग चाँदी के चुड़ा, 34 नग चाँदी का बिछिया, 20 नग चाँदी का पायल, 02 नग चाँदी की थाली, 02 नग चाँदी की गिलास, 02 नग चाँदी का लोटा, 02 नग चाँदी का कटोरी, 02 नग चाँदी का सिक्का एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स कुल कीमती 315000.00 (तीन लाख पन्द्रह हजार स.) वाजाप्ता किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एवं लोहे काटने का ब्लेड व पाना को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, निरीक्षक अमित सिंह (सायबर) व उनके स्टॉप उप निरीक्षक विरेन्द्र मनहर उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, प्र.आर. टीकम साव, आरक्षक परमेश्वर मिरी गंगाराम यादव, रामकुमार जगत, रतन विश्वकर्मा, मोहन सिदार, लक्ष्मीनारायण पटेल, शिव यादव का योगदान रहा ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom