उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने शिक्षित एवं कार्य में ट्रेंड युवा साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर का दिलाया कार्य, दोनो भाइयों ने किया आभार व्यक्त

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने शिक्षित एवं कार्य में ट्रेंड युवा साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर का दिलाया कार्य, दोनो भाइयों ने किया आभार व्यक्त

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने शिक्षित एवं कार्य में ट्रेंड युवा साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर का दिलाया कार्य, दोनो भाइयों ने किया आभार व्यक्त

 उक्त युवक के माता-पिता की वर्ष 2021 में एक्सीडेंट से मृत्यू हो गई एवं भाईयों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके उपर आ गई



आज के समय मे नट समुदाय की नई पीढ़ी गांव छोड़ कर शहर आ रही है। उन्हें अपने पूर्वजों की तरह रस्सी पर करतब दिखाना और नाचना-गाना अपमानजनक लगता है। इसलिए समय के साथ उन्होंने मेहनत करना शुरू किया है। नट समाज का शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक स्थिति संतोषजनक नही है एवम कुछ कारणों से बदनाम भी है। यह समाज कुछ क्षेत्रों में अपने हक एवम अधिकार से वंचित है। अब इस समाज को आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ कर समाज के मुख्य धारा में शामिल करने जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। उसी क्रम में विगत माह में पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम दीवानपुर में पुलिस द्वारा चलित थाना लगाया गया था, जिसमें उस ग्राम में निवासरत काफी संख्या में व्यक्ति शामिल हुये थे। उक्त चलित थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डी. रविशंकर (IPS) भी उपस्थित हुये थे। उस ग्राम में नट जाति के लोग अधिकतर रहते हैं, उन्हें अपराध से दूर रहकर सामाजिक विकास में अपना योगदान देने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के पश्चात् उसी गांव का एक युवा साजन कुमार नट अपने भाई सावन कुमार नट के साथ उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला एवं उनसे अपने माता-पिता की एक्सीडेंट में मृत्यू हो जाने की बात बताया, साथ ही अपने एक छोटे भाई की बिलासपुर में रहकर अध्ययन करने की बात बताई, जो पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है। साजन कुमार नट जो कालेज एवं आई.टी.आई. की शिक्षा पूर्ण कर चुका है उसके पास कार्य नहीं होने से उसे अपने छोटे भाई को उच्च शिक्षा दिलाने में आर्थिक रूप से परेशानी हो रही थी। उक्त युवा की स्थिति एवं उसके छोटे भाई की शिक्षा को ध्यान में रखकर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवदेनशीलता का परिचय देते हुये आज साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर आपॅरेटर का कार्य दिलाया है। कार्य दिलाने हेतु साजन कुमार नट एवं उसके भाई ने उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर को धन्यवाद दिया है।      







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom