कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने पत्थलगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओ से की देर रात तक वन टू वन चर्चा,

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने पत्थलगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओ से की देर रात तक वन टू वन चर्चा,

कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने पत्थलगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओ से की देर रात तक वन टू वन चर्चा, 

छत्तीसगढ़ की जनता ने सरगुजा और बस्तर संभाग में जिस प्रकार पिछले चुनाव में इतिहास रचा था वह फिर से कांग्रेस दोहराने के कगार पर है


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव-कांग्रेस के सह प्रभारी चन्दन यादव इन दिनों विधानसभा में घुम कर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर आम कार्यकर्ताओ से रायशुमारी और विधान सभा स्तर में कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति एव सामाजिक स्थिति का आंकलन कर रहे है । इसी क्रम में सोमवार की देर रात तक पत्थलगांव के रेस्ट हॉउस में सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा किया, इस दौरान सह प्रभारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की मिशन 2023 विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी हेतु विधानसभा का दौरा कर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी ,नेता और सभी कार्यकर्ताओं का रायशुमारी लिया जा रहा है उन्होंने बताया की सरगुजा के 8 विधानसभा सीट पर वे  घूम चुके हैं इससे पूरा फीडबैक आ रहा है कि 2018 के दौरान जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरगुजा और बस्तर में इतिहास रचा था वह फिर से कांग्रेस दोहराने के कगार पर है,बता दे की जशपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक विनय भगत, हीरूराम निकुंज, फुलकेरिया भगत, आशिका कुजूर, अजय टोप्पो, विक्रम लकड़ा, अनिल किस्पोट्टा समेत जयराम भगत दावेदार बताए जा रहे हैंवहीं, कुनकुरी विधानसभा से वर्तमान विधायक यूडी मिंज, नंद कुमार साय, पूर्व कमिशनर जेनेबीबा किंडो व पूर्व आईएएस सरजियस मिंज भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। पत्थलगांव से वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह, आरती सिंह समेत रत्ना पैंकरा भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं।

टिकट किसको मिलेगी 

सह प्रभारी चन्दन यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट किसको मिलेगी इसको लेकर मंथन जारी है टिकट की दावेदारी के बाद विधानसभा में कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति और  सामाजिक स्थिति के साथ साथ उस विधानसभा के स्थानीय मुद्दे क्या है संगठन का ताना बाना कैसा है चुनाव को लेकर संगठन कितनी तैयार है हमारे संगठन में क्या और किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश है और संगठन और कार्यकर्ताओ के मध्य आपसी समन्वय की स्थिति कैसी है सभी बिंदुओं को लेकर के नेता और कार्यकर्ताओं से चर्चा किया जा रहा है उन्होंने टिकट किसको मिलेगा के सवाल पर कहा की कांग्रेस पार्टी में टिकट प्राप्ति की एक प्रक्रिया है दावेदारों से ब्लॉक कमेटी आवेदन प्राप्त कर प्रदेश को भेज देती है फिर वहां से अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा की जाती है समिति में दर्जन भर प्रदेश के नेता और केंद्रीय नेता सदस्य है जिनके द्वारा टिकट फायनल किया जायेगा 

टिकट में युवा वर्ग की प्राथमिकता 

सह प्रभारी चन्दन यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चाहे युवा हो या हर एक वर्ग हो तिक्त का चयन के बाद हर एक वर्ग खासकर युवा वर्ग का प्रतिबिंब 90 विधानसभा में जब टिकट का बंटवारा हो जाएगा तो आपको दिखाई देगा कि सभी का प्रतिनिधित्व टिकट  वितरण में समायोजित है 

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर कहा

सह प्रभारी चन्दन यादव ने प्रदेश में शराब बंदी को लेकर कहा की सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का लगातार निरंतर प्रयास है कि प्रदेश वासियों के हित में काम हो सरकार का समस्त कार्य जनता के लिए किया जा रहा है प्रदेश वासियो खासकर आदिवासी बाहुल्य इलाके का रहन-सहन खान पान की स्वतन्त्रता की इजाजत हमारी सरकार देती है भारतीय जनता पार्टी की तरह हम जनता पर यह दबाव नहीं देते हैं की आप क्या पहनोगे क्या खाओगे किससे शादी करोगी नहीं करोगे भारतीय जनता पार्टी आम वर्गों के निजी जिंदगी का फैसला लेती है,कांग्रेस यहा की संस्कृति को भली भाँती जानती है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom