पत्थलगांव को जिला बनाओ, ईसाई आदिवासी महासभा के तत्वावधान में पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर निकली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

पत्थलगांव को जिला बनाओ, ईसाई आदिवासी महासभा के तत्वावधान में पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर निकली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

पत्थलगांव को जिला बनाओ, ईसाई आदिवासी महासभा के तत्वावधान में पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर निकली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव



पत्थलगांव। पत्थलगांव को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग एवम जनहित को लेकर सर्व समाज के बैनर तले पत्थलगांव के पालीडीह चौक से इंदिरा  गांधी चौक तक पैदल रैली निकाली गई थी। वही आज फिर से ईसाई आदिवासी महासभा के द्वारा पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई। इस रैली में समुदाय के सैकड़ों की संख्या लोग हिस्सा लिये। समाज के उदबोधन कर्ताओ ने नगर के मुख्य इंदिरा चौक में अपना अपना उद्बोधन दिया और शासन प्रशासन से जिला बनाने की मांग की। अंत मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप रैली की समाप्ति की गई। 

उद्बोधन कर्ताओं ने कहा कि पत्थलगांव जिला नहीं बनाए जाने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला नहीं बना तो भविष्य में उग्र आंदोलन करने की बात कही। वहीं इस रैली मे अप्रिय घटना रोकने हेतु स्थानीय प्रशासन एवम पुलिसकर्मियों की काफी मुस्तैदी देखने को मिली। 



ज्ञापन के जरिये इनकी मांग है कि उदयपुर क्षेत्र के जनता की मांग लम्बे समय से पत्थलगाँव को जिला बनाने की रही है, जो आज पर्यन्त तक अपूर्ण है । पत्थलगाँव को जिला बनाने की मांग का प्रमुख कारण यह है कि, पत्थलगांव क्षेत्र का मुख्यालय से जशपुर अम्बिकापुर और रायगढ़ लगभग 100 किलामीटर की दूरी है । और साथ ही बदहाल सड़कों की स्थिति के कारण क्षेत्र की जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पत्थलगांव क्षेत्र से हमारा तात्पर्य पुराना उदयपुर क्षेत्र से है। पुराना उदयपुर को मिलाकर जिला बनाया जाए । जिसमें निम्न विकास खण्ड शामिल होना है। पत्थलगाँव, कांसाबेल, बागबहार, लैलूंगा, धरमजयगढ़, और सीतापुर आदि । अतः आप मुख्यमंत्री महोदय से सदर निवेदन है कि, पत्थलगांव को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित जनता की मांग को तत्काल पूरा करने की कृपा करें।

अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही नागरिकों द्वारा अभियान,धरना, आंदोलन का रास्ता अपनाया जा चुका है। मगर आज भी पत्थलगांव को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण नहीं होना या यूं कहें कि पत्थलगांव को जिला बनाया जाना लोगों को स्वप्न के समान लगने लगा है। पूर्व में भी कई मर्तबा सोशल मीडिया में पत्थलगांव को जिला बनाओ का ट्रेंड बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था। वही अब इस वाक्य ने दोबारा तुल पकड़ लिया है विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही लोग अब पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर मुखर होने लगे हैं। विदित हो कि राजनीतिक दलों की ओर से पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर अब तक कोई विशेष पहल नहीं हो पाई है। बीते कई दशकों से प्रत्येक चुनावी माहौल के वक्त जिला बनाने की लोग बाट जोहते रहे हैं जिससे क्षेत्रवासी अब अपनी मांग पूर्ण नहीं होने पर स्वयं को छला हुआ महसूस कर रहे हैं।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom