अपने परिजन के साथ पत्थलगांव दुर्गा देखने आई 10 वर्षीय बच्ची हुई लापता, 4 दिनों से लापता बच्ची का अब नही मिला कोई सुराग, पुलिस बच्ची के तलाश में जुटी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अपने परिजन के साथ पत्थलगांव दुर्गा देखने आई 10 वर्षीय बच्ची हुई लापता, 4 दिनों से लापता बच्ची का अब नही मिला कोई सुराग, पुलिस बच्ची के तलाश में जुटी

अपने परिजन के साथ पत्थलगांव दुर्गा देखने आई 10 वर्षीय बच्ची हुई लापता, 4 दिनों से लापता बच्ची का अब नही मिला कोई सुराग, पुलिस बच्ची के तलाश में जुटी 


पत्थलगांव। पत्थलगांव ग्रामीण क्षेत्र से अपने परिजन के साथ दुर्गा देखने आई 10 वर्षीय एक बच्ची परिजन का हाथ छुड़ा कहीं खो गई है। यह घटना 4 दिन पहले की बताई जा रही हैं। बच्ची का अब तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। जिससे परिजन अब तक परेशान है। परिजनों की शिकायत पर पत्थलगांव थाने की पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

परिजनों के मुताबिक 10 साल की मुनिया राठिया पिता जैन कुमार राठिया निवासी डुडुगजोर 22 अक्टूबर रविवार की रात अपने परिजन के साथ दुर्गा देखने आई थी, अचानक अपने परिजन का हाथ झटका कर कहीं चली गई। और फिर अब तक उसका कुछ पता नही चल सका है, परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत कराई है। परिजनों ने बताया कि यह बच्ची बोलने में असक्षम है टूटा फूटा ही बोल पाती है, मानसिक स्थिति भी ठीक नही है एवम पुराने फ़टे जैसे कपड़े पहनी हुई है। परिजनो का मुनिया के लापता होने के बाद से बुरा हाल है। रविवार से गायब बच्ची को लेकर अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। अब पुलिस बच्ची को तलाश रही है। थाना निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे ने भी लोगों से अपील की है कि इस बच्ची के बारे में किसी को कोई सूचना मिले तो 6265540017 नम्बर पर सम्पर्क कर पत्थलगांव थाने में सूचना देंवे। 




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom