भगवान अग्रसेन जी की 5147 में जयंती के अवसर पर अग्रसेन जयंती पुस्तिका का किया गया विमोचन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

भगवान अग्रसेन जी की 5147 में जयंती के अवसर पर अग्रसेन जयंती पुस्तिका का किया गया विमोचन

भगवान अग्रसेन जी की 5147 में जयंती के अवसर पर अग्रसेन जयंती पुस्तिका का किया गया विमोचन

अग्रवाल समाज के नवयुवकों द्वारा 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव





 पत्थलगांव। पत्थलगांव अग्रवाल समाज हमेशा से ही पूरे छत्तीसगढ़ में सामाजिक कार्य के लिए अव्वल रहा है पत्थलगांव में हर साल अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम एवं सामाजिक वातावरण में बनाई जाती है पत्थलगांव की अग्रसेन जयंती का 51 वा वर्ष है जहां पुरे देश में भगवान अग्रसेन जी की 5147 में जयंती मनाई जा रही है जिसके लिए अग्रवाल समाज के नवयुवक समिति ने पहले से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं आज अग्रसेन जयंती के लिए पत्रिका का विमोचन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष पूजा अग्रवाल अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष हैप्पी गर्ग,संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल रामावतार अग्रवाल, भीमराज गोयल,पवन अग्रवाल, श्रीमती मीनू सिंहल सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज के सभी उपस्थित रहे। अग्रसेन जयंती पत्रिका विमोचन के पूर्व भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । पत्थलगांव अग्रवाल समाज के नवयुवकों द्वारा 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद के 100 से भी ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर महिलाओं के साथ पुरुषों की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इस वर्ष अग्रसेन जयंती पर महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र फोक डांस, घर-घर की कहानी के साथ महिलाओं के लिए रास्सा खींच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है ।पत्थलगांव अग्रसेन में जयंती पूरे सप्ताह भर पारिवारिक ,सामाजिक माहौल में पूर्ण रूप से मनाई जाती है जिसमें समाज के बच्चों से लेकर बड़े तक हर कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं एवं सामाजिक एकता का परिचय देते हुए सभी प्रतियोगिताओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाती है।अग्रवाल महिला मंडल पूर्व  अध्यक्ष अर्चना गर्ग ,अंजू गर्ग, मंजू अग्रवाल मीनू , निशा अग्रवाल, मीरा गोयलजग्गी अग्रवाल, अनिल मित्तल , रामनिवास जिंदल,श्यआमएं अग्रवाल, प्रयागराज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, हेमंत लुड़ेग, नरेश झलक, परशुराम अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रवीण गर्ग,देवेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अरूण ज्योति, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सतीश पार्षद सहित सभी अग्रवाल समाज के मौजूद रहे।अग्रवाल ने युवक समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष हैप्पी गग, सचिव शिखर बंसल, कोषाध्यक्ष प्रतीक गग, इवेंट मैनेजमेंट सारांश अग्रवाल, संपादक पियुष गर्ग, उपाध्यक्ष नमन बंसल,आयुष बंसल,आयुष गर्ग, सचिन गोयल, सहसचिव ऋषभ जिंदल, चिराग अग्रवाल, सहकओषआध्यक्ष गौरव गर्ग, स्वयं बंसल, कार्यक्रम संचालन नेहल सिंघल,नमन अग्रवाल प्रियस अग्रवाल,यश अग्रवाल, क्रीड़ा प्रभारी विषेश अग्रवाल,वीर सिंघल, आर्यन अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, सोमिल सिंघल, आदित्य गर्ग, हर्ष गर्ग,अक्षत सिंघल,सुजल अग्रवाल, मयंक बंसल, संकेत गोयल,शिवांश गर्ग, आर्यन बंसल,आकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ गर्ग मौजूद रहे। 



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom