पत्थलगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- अवैध रूप से विक्री करने हेतु मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया व्यक्ति

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- अवैध रूप से विक्री करने हेतु मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया व्यक्ति

पत्थलगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- अवैध रूप से विक्री करने हेतु मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया व्यक्ति



घटनास्थलः- ग्राम बटुराकछार आरोपी शिवधर यादव का निर्माणाधीन का मकान जप्त मादक पदार्थ:-दो प्लास्टिक बोरी में 35 पैकेट कुल वजनी 34.840 किलो ग्राम पादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 05 लाख रूपये।


नाम आरोपी:-शिवधर यादव पिता स्व० श्री मकुंदो यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बटुराकछार (जूनाडीह) थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ०ग०)


विवरण:-जशपुर जिले में श्रीमान उप पुलिस महानिरी / वरि० पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय, के द्वारा जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं मादक पदार्थ गांजा के बिक्री में पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु सक्रिय कार्य करने का निर्देश दिया गया था, जिसके परिपालन में एसडीओपी महोदय, पत्थलगांव के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों को पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 18.11.2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बटुराकछार के शिवधर यादव द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में अत्यधिक मात्रा में अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर हम० स्टाफ एवं गवाहान के वैधानिक कार्यवाही कर शिवधर यादव के निर्माणाधीन मकान के कमरे में दो प्लास्टिक के बोरी में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ 35 पैकेट कुल वजनी 34.840 किलो ग्राम कीमती करीबन 05 लाख रूपये का मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी- शिवधर यादव पिता स्व० श्री मकुंदो यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बटुराकछार (जूनाडीह) थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ०ग०) के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 332/2023 धारा 20 बी एन० डी०पी०एस० एक्ट का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड हेतु मान० न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्य में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरी० धीरेन्द्र नाथ दुबे, आर० 383 आशीषण टोप्पो, 558 तुलसी रात्रे, 169 पवन कुमार पैंकरा, 332 कमलेश्वर वर्मा, 600 मोरिस किस्पोट्टा एवं म0आर0 658 रिम्पा पैंकरा का सराहनीय भूमिका रही।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom