पत्थलगांव वीआइपी कालोनी में लगातार हो रही छोटी मोटी व बड़ी चोरी से कालोनी वासी परेशान, भगवान के भरोसे रहने को मजबूर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव वीआइपी कालोनी में लगातार हो रही छोटी मोटी व बड़ी चोरी से कालोनी वासी परेशान, भगवान के भरोसे रहने को मजबूर

पत्थलगांव वीआइपी कालोनी में लगातार हो रही छोटी मोटी व बड़ी चोरी से कालोनी वासी परेशान, भगवान के भरोसे रहने को मजबूर


पत्थलगांव। पत्थलगांव रेस्ट हाउस के नजदीक स्थित पीडब्ल्यूडी शासकीय कालोनी में लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। वही कालोनीवासी चोरी की वारदात से दहसत में आ गए है। दरअसल इस कालोनी में पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता समेत समस्त कर्मचारियों का शासकीय निवास मौजूद है, जब वे ड्यूटी में जाते है तो उनके घरो में अज्ञात चोरो का धावा शुरू हो जाता है , यहा निवासरत पत्थलगांव में अभियंता के पद पर कार्यरत पारस कैथल के घर से अज्ञात चोरो ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखा 45 हजार रूपये की चोरी कर ली। वही लोगों ने बताया कि को छुटपुट चोरी होते रहती है पर इसका कोई रिपोर्ट नही लिखवाया जाता है। बड़ी हो तो करना भी उचित लगता है।

बता दे की इस कालोनी में चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, वही यहा घरो के सामने खड़े वाहनों के स्टेपनी, घरी के बरामदे में रखे सामान पर चोरो की नजर गड़ी हुई है। आये दिनों चोरो द्वारा इस कालोनी में चोरी की कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे कालोनी वासी दहसत में है। उनका कहना है की पुलिस प्रशासन को इस मामले में सक्रियता दिखने की जरुरत है जबकि इस कालोनी में पुलिस कर्मियों का भी एक मकान स्थित है। साथ ही सबसे सवेंदनशील रेस्ट हॉउस जहा आये दिनो व्ही व्ही आईपी, लोगो का ठहरना लगा रहता है। इसके बावजूद यह क्षेत्र असुरक्षित महसूस कर रहा है। 



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom