गांव के एक कार्यक्रम में एक साथ किया डांस, घर वापसी के दौरान सुनसान जगह पर किया नाबालिक के साथ गैंगरेप, अब पांचों युवा पुलिस के हिरासत में
पत्थलगांव/बागबहार। जशपुर जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सभी आरोपितों को बागबहार पुलिस नाबालिग के बयान के आधार पर 1 घण्टे के भीतर पकड़ जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 24 तारीख की रात नाबालिग गांव के एक घर मे बड़ा मेहमान आये थे वहां गई हुई थी। जहां डीजे में गाना बजाना एवम नाचने का कार्यक्रम चल रहा था। रात लगभग 1 बजे वह अपने घर जा रही थी तभी इसके पीछे पड़े युवा इसके पीछे लग गये। सूनसान स्थान पर इसे रास्ते पर रोक जंगल मे ले गये बताया जा रहा है कि पहले दो लड़के इसके साथ गलत काम किये उसके पश्चात 3 अन्य युवा को बुलाया गया जहां तीनो ने भी बारी बारी से नाबालिग का यौन शोषण किये। नाबालिग घर पहुंचकर उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों बागबहार थाना पहुँच उक्त कर्म करने वाले युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत एवं नाबालिक के बयान के आधार पर निशानदेही युवाओं को बागबहार पुलिस 1 घंटे में पड़कर थाने ले आई , और आगे की कार्रवाई करते हुए पांचो युवाओं 1. राकेश तिर्की पिता स्व मंगल साय तिर्की जाति उरांव उम्र 21 साल , 2. सावल एक्का पिता निर्दोष एक्का जाति उराव उम्र 19 साल , 3. अमित एक्का पिता राजाराम एक्का जाति उराव उम्र 20 साल , 4. सचिन तिर्की पिता बाबूलाल तिर्की जाति उरांव उम्र 21 साल , 5. दीपक तिर्की पिता करन साय तिर्की जाति उरांव सकिनान बिडिमडेगा थाना बागबहार जिला जशपुर को धारा 341, 363,376 D, पास्को एक्ट 4-6 पर कार्रवाई करते हुवे जेल का रास्ता दिखा दिया गया है।