फौती के नाम पर 10हजार की थी डिमाण्ड 5 हजार में हुवा सौदा, acb ने घुस लेते हुवे पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

फौती के नाम पर 10हजार की थी डिमाण्ड 5 हजार में हुवा सौदा, acb ने घुस लेते हुवे पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

फौती के नाम पर 10हजार की थी डिमाण्ड 5 हजार में हुवा सौदा,  acb ने घुस लेते हुवे पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

एंटी करप्शन ब्यूरो में फेर बदल के बाद पहली कार्रवाई



अंबिकापुर। सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 3 हजार रिश्वत लेते पटवारी रामगोपाल साहू निवासी रामानुजगंज है और पटवारी की पदस्थापना पटवारी प.ह.न-17 तेलईमुडा में है को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने ग्रामीण से फौती नामांतरण के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अंबिकापुर कार्यालय में की गई थी।

जानकारी के अनुसार पीड़ित सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष, निवासी ग्राम गोविंदपुर रामानुजनगर के द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में लिखित आवेदन दिया गया है। शिकायत में उसने बताया कि उसकी पैतृक भूमि है जिसका खसरा नंबर- 1912, 2350, 2392 2445, 2465. 2469 कुल रकबा 0.810 हे. है। उक्त भूमि उसके पिताजी स्व दशरथ व माता देवचरनी के नाम से दर्ज है। चूंकि प्रार्थी के पिताजी स्व दशरथ का देहांत 26.10.2022 एवं माताजी का देहांत 30.01.2017 को हो चुका है। रामगोपाल साहू के पास पैतृक भूमि में फौती चढ़ाकर प्रार्थी का नाम राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त कराने गया तो पटवारी ने कहा यदि पैसा नहीं दोगे तो काम नहीं करूंगा जिसपर प्रार्थी के द्वारा तत्काल 2000 रुपये दे दिया गया। बाकी की रकम 3000 रुपये बाद में देने की बात कही जिसपर पटवारी रामगोपाल साहू के द्वारा बोला गया कि जब तक शेष रकम 3000 रुपये नहीं दोगे, तब तक आगे की कार्यवाही नहीं करूंगा। प्रार्थी सुनील कुमार सिंह पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्की उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। इसलिए उसने इसकी शिकायत ACB में की। शिकायत सत्यापन होने पर पटवारी को योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी सुनील कुमार सिंह से 3000/ रुपये रिश्वत लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक सूरजपुर के प्रांगण में रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988. (यथा संशोधन 2018) के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो में फेर बदल के बाद यह पहली कार्रवाई है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom