चोरी के 03 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस को मिली सफलता

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

चोरी के 03 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस को मिली सफलता

चोरी के 03 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस को मिली सफलता

चौकी कोतबा ने चोरी के 02 प्रकरणों में कुल 03 आरोपी एवं सिटी कोतवाली जशपुर ने मोटर सायकल चोरी के 01 प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार





                     पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्याम लाल उम्र 35 साल निवासी खाड़ामाचा ने दिनांक 05.04.2023 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 31.03.2023 को अपनी पत्नी को 12वीं ओपन का परीक्षा दिलाने बागबहार मो.सा. प्लेटिना CG 13 AM 6915 में गया था, परीक्षा दिलाने के पश्चात् ससुराल की ओर जा रहा था कि रास्ते में बुलडेगा रेंचुआ घाट के पास पानी पीने के लिये मोटर सायकल को रोड में चाबी सहित खड़ी कर उतरा था, उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। मामले में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान दिनांक 24.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त चोरी की मोटर सायकल में 02 व्यक्ति बैठकर सुरंगपानी से कोतबा की ओर जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल चौकी से स्टाॅफ द्वारा ग्राम फिटिंगपारा के पास जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जाॅंच कर रहे थे, इसी दौरान 02 व्यक्ति उक्त चोरी किया हुआ मोटर सायकल प्लेटिना सी.जी. 13 ए.एम. 6915 में आये एवं अपना नाम लोभन यादव एवं डमरूधर यादव बताये। उक्त व्यक्तियों से वाहन की कागजात की मांग किया गया जो नहीं होना बताने पर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त मोटर सायकल को रेंचुआ घाट के पास चोरी कर अपने ग्राम केनापारा ले जाना बताये। पुलिस द्वारा मोटर सायकल को जप्त कर *आरोपीगण 1-लोभन यादव उम्र 23 साल एवं 2-डमरूधर यादव उम्र 23 साल दोनों निवासी केनापारा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़* को दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                         दूसरे प्रकरण में प्रार्थी इन्द्रजीत यादव उम्र 27 साल निवासी बिलडेगी थाना पत्थलगांव ने दिनांक 30.11.2023 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एक रोड निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के अधीन रहकर उसका हाईवा वाहन की देखरेख करता है। उक्त दिनांक के प्रातः में प्रार्थी दोनों हाईवा वाहन के पास जाकर देखा तो गाड़ी का बैटरी नहीं था, इस पर वह ग्रामीणों की सहायता से अपने स्तर पर पता तलाश करने पर पे्रम साय पैंकरा को बैटरी चोरी करना पाया जो अपने घर में छुपा कर रखा था, प्रार्थी द्वारा बैटरी को दे दो कहने पर वह 02 नग बैटरी को घर से बाहर निकालकर रोड में रख दिया। प्रार्थी द्वारा प्रेम साय पैंकरा को कौन-कौन मिलकर बैटरी चोरी किये हो बता दो कहने पर वह किसी का नाम नहीं बताया एवं उसी समय पुलिस गाड़ी के आने की सूचना पर वह डर से पास के डैम में कूद गया एवं तैरते हुये वहां से भाग गया था। आरोपी काफी दिनों से फरार था, जिसे मुखबीर सूचना पर दबिश देकर पूंजीपथरा ईलाके से अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ में उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी प्रेम साय पैंकरा उम्र 20 साल निवासी राजाआमा चौकी कोतबा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                      तीसरे प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.10.2024 को प्रार्थी राजू भगत उम्र 42 साल निवासी नवापारा बासनताला थाना नारायणपुर ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 20.10.2024 को अपनी पत्नी के साथ स्वयं के मोटर सायकल क्र. CG 14 MT 3550 से अपने ससुराल ग्राम डुमरटोली मरगा आया हुआ था। ससुराल में रूकने के पश्चात् दिनांक 22.10.2024 के प्रातः में अपने घर जाने के लिये मोटर सायकल से निकला था, प्रार्थी को अचानक उल्टी लगने से मरगा चैक के पास दोनों पति-पत्नि रूके थे। इसी दौरान इंदाघाट की ओर से पैदल एक व्यक्ति आया और प्रार्थी के पास रूका और रूकने का कारण पूछने के बाद प्रार्थी की पत्नी द्वारा पति का उल्टी होने से तबियत खराब है बताई एवं फतेहपुर तक पहुंचा दो कहने पर वह अज्ञात व्यक्ति उनके मोटर सायकल में प्रार्थी और उसकी पत्नी को बैठाकर फतेहपुर में एक घर के पास पहुचाकर मोटर सायकल को रोका तब प्रार्थी एवं उसकी पत्नी मोटर सायकल से उतरे। प्रार्थी द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति को मोटर सायकल को साईड में खड़ी कर दो बोलने पर नहीं माना एवं मोटर सायकल को चलाकर मनोरा की ओर भाग गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर सूचना पर दबिष देकर प्रकरण के संदेही संजय डोम को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त दिनांक को मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल को जप्त किया गया। *आरोपी संजय डोम उम्र 45 साल निवासी डाल्टेनगंज (झारखंड), हा.मु.-बिरसामुण्डा चैक जशपुरनगर* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 25.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                      प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उ.नि. राकेश सिंह, प्र.आर. 137 अजय खेस्स, आर. 787 अनिल कष्यप, आर. 58 उपेन्द्र सिंह, आर. 744 प्रवीण खलखो, आर. 235 बूटा सिंह, आर. अलोक टोप्पो एवं थाना सिटी कोतवाली के प्रकरण में निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, प्र.आर. 354 कार्तिक भगत, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, सै. थानेष्वर देषमुख, सै. प्रमोद यादव इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom