एनएच 43 पर हुआ बस ट्रक में आमने सामने टक्कर, यात्रियों को लगा झटका

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

एनएच 43 पर हुआ बस ट्रक में आमने सामने टक्कर, यात्रियों को लगा झटका

एनएच 43 पर हुआ बस ट्रक में आमने सामने टक्कर, यात्रियों को लगा झटका





जशपुर जिले के एनएच 43 पर रविवार को सवारी बस और ट्रक के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई। ग़नीमत रहा कि इस हादसे में बसों में सवार यात्रियों को खरोच तक नही आई। हालांकि इस टक्कर से यात्रियों को झटका लगा और चीख पुकार भी मच गई।

जानकारी के अनुसार राजधानी बस सर्विस सीजी15एबी0790 आस्ता से रायगढ़ चलने वाली बस अपने गंतब्य स्थान के लिये निकली थी। तभी लमडांड के पास 1 से 1.30 बजे लगभग नव निर्मित पूल के पास सामने से आ रही ट्रक क्रमांक wb57c9679 के साथ आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बस का सामने का सीसा झड़ गया। इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। फिर हाल दोनों के आपसी रजामंदी से मामला सुलझ गया है। 

सवारी बसों की ओवर स्पीड के कारण ऐसे हादसे सामने नजर आते हैं। आजकल समय की कमी और दूसरे स्टैंड में समय से पहुंचने के कारण सवारी बसें आवश्यकता से अधिक ओवर स्पीड़ चलते नजर आते है, जिसके कारण ऐसे हादसे होते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom