नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को तत्काल किया गया गिरफ्तार, जशपुर जिले की एक थाना का मामला

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को तत्काल किया गया गिरफ्तार, जशपुर जिले की एक थाना का मामला

महिला संबंधी अपराधों के मामले में जशपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है,

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को तत्काल किया गया गिरफ्तार, जशपुर जिले की एक थाना का मामला



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर जिले के एक थाना में 39 वर्षीय प्रार्थिया ने आज दिनांक 05.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिक पुत्री 14 साल की है। प्रार्थिया दिनांक 19.08.2024 के शाम के समय घरेलू बात को लेकर अपनी पुत्री को डांटी थी,  तो उसकी पुत्री नाराज होकर घर से बाहर चली गई थी, उसी दिनांक के रात्रि लगभग 09:30 बजे उनके ग्राम में रहने वाली एक महिला ने फोन कर प्रार्थिया को बताया कि -" आपकी बेटी पंचायत भवन के पास बैठकर रो रही है आकर ले जाओ"। तब प्रार्थिया अपनी पुत्री को वहां से लेकर घर आई, उस समय इसके साथ क्या हुआ इस बात की जानकारी प्रार्थिया को नहीं थी एवं पुत्री हमेशा गुमशुम रहने लगी थी।

                         लगभग 01 महीने के बाद प्रार्थिया को उसकी पुत्री ने बताया कि जब वह उसे दिनांक 19.08.2024 को डांटी थी, उस समय नाराज होकर भवन के बाहर जाकर बैठी थी, इसी दौरान 08:30 बजे लगभग दीनदयाल भगत ने पीछे से आकर इसके मुंह को बंद करके कुछ दूर ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया, किसी को बताने पर जान से मार कर खत्म कर दूंगा कहकर धमकी दिया था, पीड़िता इसी डर से अपने परिजनों को अपने साथ घटित घटना के बारे में नहीं बता रही थी। प्रार्थिया के रिपोर्ट करने पर आज दिनांक को उक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                      महिला संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश दिए थे, उक्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी द्वारा दबिश देकर उसके निवास से आरोपी दीनदयाल भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त नाबालिक लड़की के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

              प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, प्र.आर. 331 अरविंद साय पैंकरा, आर. लव कुमार चौहान, आर. राजेन्द्र रात्रे इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।   

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom