ट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, जशपुर पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, जशपुर पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

ट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, जशपुर पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने पर 24 लोगों का किया गया लाइसेंस निलंबित

मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले पर भी की गई MV act 182 क(4) के तहत कार्यवाही



गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस, दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु, आम जनता को यातायात नियमों के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर रही है, व बार बार नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त चालानी कार्यवाही भी कर रही है। जिससे कि आम जनता यातायात नियमों का पालन करें व दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

        इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा, विगत एक माह में ,जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण हेतु चालानी कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार वाहन चालकों क्रमशः 1. अशोक यादव,उम्र 39 वर्ष, निवासी मरोल, थाना बगीचा, 2.सुरेश एक्का, उम्र 46 वर्ष, निवासी काईकछार, थाना जशपुर, 3.रोशन तिर्की, उम्र 37 वर्ष, निवासी सकरडीह, चौकी मनोरा,4. विनय कुमार सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी दरबारी टोली, थाना जशपुर को माननीय न्यायलय पेश कर, एम व्ही एक्ट 185 के तहत प्रति व्यक्ति 10 हजार रु जुर्माना भरवाया गया है, साथ ही जिला परिवहन कार्यालय से प्रतिवेदन भेज कर उनका ड्राइवरी लाइसेंस को भी निलंबित कराया गया है।

            इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए, बार बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर,20 लोगों को चिन्हित कर बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने से चलानी कार्यवाही के साथ ही उनकी ड्राइवरी लाइसेंस को भी निलंबित करवाया गया है।

             पुलिस के द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले   ऑटो डीलरों को भी समझाइश दी गई है कि, वे अपने ऑटो सेंटरों में मोडिफाइड साइलेंसर न रखे और न बिक्री करें, ऐसा पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। जशपुर ऑटो डील्स के संचालक आरिफ हुसैन , उम्र 30 वर्ष पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर दुकान में क्रय- विक्रय के लिए रखने पर माननीय न्यायालय में पेश कर, एम व्ही एक्ट की धारा 182 क(4) के तहत 5000 रु की जुर्माना राशि वसूला गया है।

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह  के द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि आकस्मिक दुर्घनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें, आपका जीवन आपके व आपके परिवार के लिए बहुत कीमती है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom