बगीचा पुलिस की कार्यवाही, जुआ खेलते 06 जुआड़ीयों को पकड़ा, जुआ फड़ से 84 हजार 400रु व ताश गड्डी को भी किया जप्त

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

बगीचा पुलिस की कार्यवाही, जुआ खेलते 06 जुआड़ीयों को पकड़ा, जुआ फड़ से 84 हजार 400रु व ताश गड्डी को भी किया जप्त

बगीचा पुलिस की कार्यवाही, जुआ खेलते 06 जुआड़ीयों को पकड़ा, जुआ फड़ से 84 हजार 400रु  व ताश गड्डी को भी किया जप्त

जुआड़ी बगीचा के हाई स्कूल मैदान में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने मौके से धर दबौचा



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.10.25 को रात्रि में थाना बगीचा पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी , बगीचा के शासकीय हाईस्कूल के मैदान में कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में रुपए का दांव लगाकर, ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। जिस बगीचा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर, हाईस्कूल मैदान की घेरा बंदी की गई और पाया कि 06 व्यक्ति ताश पत्ती के साथ पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए जुआ फड़  से सभी 06 व्यक्ति  को हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर पकड़े गए जुआड़ीयों ने अपना नाम क्रमशः क्रमशः 01.  सुमित कुमार जैन उम्र 21 वर्ष, निवासी सरबकोंबो, थाना बगीचा।

02. कौशल कुमार शर्मा  उम्र 35 वर्ष निवासी बगीचा।

3. राजेंद्र शर्मा उम्र 60 वर्ष, निवासी महादेवडांड, थाना बगीचा।

4. अविनाश सिंह , उम्र 31 वर्ष निवासी रौनी रोड,बगीचा।

5. रविन्द्र कुमार  उम्र 27 वर्ष वर्ष निवासी झगरपुर,बगीचा।

6. अखिलेश गुप्ता उम्र 43 वर्ष, निवासी तहसील चौक,बगीचा।

का रहने वाला बताया । पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए जुआ फड़ से 52 पत्ती ताश की  गड्डी व 84,400रु को  भी जुआड़ीयों के कब्जे से जप्त जप्त किया गया । 

 मामले में पुलिस के द्वारा उक्त सभी  06 जुआडीयो के विरुद्ध थाना बगीचा में जुआ एक्ट की धारा 3,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।

     पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई ।

 मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा  निरीक्षक गौरव पांडे,सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक इस्तहाक़ खान, आरक्षक फुलजेंस टोप्पो, व नगर सैनिक बलि राम रवि महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बगीचा क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए,06 लोगों को पकड़ा है, जुआड़ीयों से 84, 400रु व ताश पत्ती को बरामद कर जप्त किया गया है , जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom