जशपुर बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्था को दूर करने के लिए जशपुर एसपी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बस स्टैंड पहुंच कर लिया जायजा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्था को दूर करने के लिए जशपुर एसपी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बस स्टैंड पहुंच कर लिया जायजा

जशपुर बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्था को दूर करने के लिए जशपुर एसपी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बस स्टैंड पहुंच कर लिया जायजा





जशपुर बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्था को दूर करने के लिए जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपाध्याय के साथ आज बस स्टैंड पहुंच कर जायजा लिया एवम बस स्टैंड में खड़े बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिया। साथ ही दुकानों के सामने खड़े वाहनों को भी सही तरीके से लगाने के दुकानदारों को भी निर्देशित किया। 

अधिकारियों ने वहां फैली अव्यवस्था का जायजा लेकर आ रही समस्याओं से रूबरू होने के साथ निराकरण के लिए विचार विमर्श भी किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड के मुख्य मार्ग एवं बाजार ढांड की मार्ग पर अवस्थित खड़े वाहनों पर भी करवाई को कहा। 

इस बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। साथ ही दूसरे राज्य के यात्री भी यहां पहुंचते हैं लेकिन बस स्टैंड की दुर्दशा से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिसर में दुपहिया वाहन यत्र-तत्र खड़े रहते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड में सब्जी दुकानदार द्वारा लगाए जा रहे पिकअप वाहनों को भी हटाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही कपड़ा दुकान के सामने खड़े करने वाले वाहन को भी हटाने को कहा। इस दौरान उन्होंने  बस के कंडक्टरों एजेंटो को भी हिदायत देते हुए बसों को सही तरीके से लगाने एवं लड़ाई झगड़ा नहीं करने के भी निर्दशीत किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की लड़ाई झगड़ा करते पाए जाते है तो सीधे पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बाजार डाँड़ एवं बस स्टैंड में मुस्तादी से ड्यूटी करने वाले आरक्षक 635 राजेश कालो 596 सोभनाथ सिंह को इनाम देने की घोषणा की दोनों ही आरक्षक सिटी कोतवाली जशपुर में पदस्थ है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा थाना प्रभारी जशपुर रवि शंकर तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom