लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की जंगल मे मिली सड़ी गली लाश

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की जंगल मे मिली सड़ी गली लाश

लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की जंगल मे मिली सड़ी गली लाश

7 जुलाई की सुबह अपने छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने गये थे तब से था लापता, पता बताने वाले को 21 हजार का रखा था इनाम




छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश तमनार क्षेत्र के सिसरिंगा जंगल में मिली है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जयपाल सिंह 7 जुलाई से लापता थे और उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बुधवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। सड़ा-गला शव पूरी तरह से कंकाल बन गया था। जो 6 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शव की पुष्टि कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई जयपाल सिंह सिदार के रूप में हुई है। वह 7 जुलाई की सुबह अपने छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने गया था, लेकिन तब से लापता था। पुलिस ने मर्डर की आशंका जताई है, फिलहाल 3 संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

ग्राम कटकलिया के रहने वाले जयपाल सिंह सिदार (43 साल) पाखर गांव में ग्राम सचिव था। 7 जुलाई की सुबह वह अपने छोटे बेटे को लैलूंगा के आत्मानंद स्कूल छोड़ने के लिए कार से निकले थे। इसके बाद वापस घर नहीं लौटे।

सुबह से रात तक कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों को भी चिंता हुई। आसपास और परिचितों के यहां खोजबीन शुरू कर दी गई, तब भी कुछ पता नहीं चला। ऐसे में अगले दिन जयपाल के परिजन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए।

परिजनों के जांच करने पर जयपाल के फोन का लास्ट लोकेशन जशपुर में मिला था। इस बीच लापता जयपाल सिंह सिदार के बारे में सूचना देने वालों को परिजनों ने 21 हजार रुपए नगद देने की भी घोषणा की थी। इसी बीच पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

लाश इतनी गल गई कि पहचान पाना मुश्किल

30 जुलाई को सिसरिंगा के जंगल में मंदिर के पास सड़ी-गली लाश की सूचना मिली। लाश इतनी गल गई थी कि पहचान पाना मुश्किल था। उसमें दुर्गंध भी आ रही थी और डेडबॉडी में हाफ शर्ट - ब्लू कलर का जींस था। सिर कंकाल बन चुका था। कपड़े बॉडी में चिपके हुए मिले।

पुलिस को जयपाल के लाश होने की आशंका हुई। जिसके बाद साइबर की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। इसके शिनाख्त के लिए परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद बॉडी जयपाल के होने की ही पुष्टि हुई।

पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें एक संदेही के निशानदेही पर यह शव मिला है। फिलहाल जांच के बाद पुलिस पूरे मामले की खुलासा करेगी।

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की आशंका

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है और इसमें सुपारी किलिंग की भी संभावना है। यानि किसी ने पैसे देकर जयपाल की हत्या करायी है।

आरोपियों ने किस तरह घटना को अंजाम दिया है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, वे कटकलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है। कोई भी बात कन्फर्म नही हो पाया है। जब कुछ कन्फर्म हो जाएगी, फिर बताएंगे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom